कंटेंट क्रिएटर बनकर कैसे करें कमाई, जानिए बेस्ट टिप्स

Content Creator Tips: डेटा एनालिसिस वेबसाइट स्टेटिस्टा के मुताबिक भारतीय यूजर्स हर दिन औसतन ढाई घंटे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, लिंक्डइन, यूट्यूब व ट्विटर आदि पर बिताते हैं।

Content Creator Tips: डेटा एनालिसिस वेबसाइट स्टेटिस्टा के मुताबिक भारतीय यूजर्स हर दिन औसतन ढाई घंटे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, लिंक्डइन, यूट्यूब व ट्विटर आदि पर बिताते हैं। इसी तथ्य के चलते इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में करियर और कमाई के नए रास्ते खुले हैं। लिंकट्री रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में सोशल मीडिया क्रिएटर्स की संख्या 20 करोड़ है। इनमें बड़ी संख्या में वे इन्फ्लुएंसर्स हैं जो सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं। हालांकि किसी भी इन्फ्लूएंसर के लिए यह काम एक क्लिक पर कोई कंटेंट देखने जितना आसान नहीं है। इन्फ्लुएंसर्स को ट्रेंड में हो रहे बदलाव, एल्गोरिदम के साथ मानसिक तनाव जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में काम करना चाहते हैं तो इस इंडस्ट्री के कुछ पहलुओं को जानना बेहतर रहेगा।

कंटेंट क्रिएटर बनकर कैसे करें कमाई, जानिए बेस्ट टिप्स

माइक्रो इन्फ्लुएंसर कैटेगरी
ब्लॉगर, व्लॉगर, फोटोग्राफर, माइक्रो इन्फ्लुएंसर समेत क्रिएटर्स की कई कैटेगरी होती हैं। यह तय करें कि आप किस कैटेगरी में काम करना चाहते हैं। अगर पर्याप्त फंड नहीं है तो माइक्रो इन्फ्लुएंसर की श्रेणी चुनें। इनके फॉलोअर कम होते हैं, लेकिन ये अपने कंटेंट विशेष के कारण लोकप्रिय होते हैं। इन्फ्लुएंसर्स के सामने कंटेंट को लेकर अधिक चुनौती आती है। उदाहरण के तौर पर यदि आप म्यूचुअल फंड से जुड़ा कंटेंट तैयार करते हैं तो इसमें सीमित टॉपिक्स की वजह से एक वक्त के बाद आपके पास कंटेंट की कमी होगी। इसलिए इस तरह के टॉपिक चुनें जिसका दायरा बड़ा हो या फिर जिसमें बदलाव होता रहता हो।

फाइनेंस ऑटोमोबाइल कंटेंट
ऑटोमोबाइल, फाइनेंस या क्रिप्टो से जुड़ा कंटेंट बनाते हैं और आपके फॉलोअर्स की संख्या 1 से 2 लाख के बीच है तो आप महीने के 6 से 7 लाख रुपए कमा सकते हैं। वहीं एक से 5 लाख फॉलोअर्स होने पर दूसरे टॉपिक्स के कंटेंट से 50 हजार से 2 लाख तक की कमाई हो सकती है। इसके अलावा कॉमेडी कंटेंट क्रिएटर्स सोशल मीडिया पर मजबूत स्थिति में हैं। इसके बाद ब्यूटी और फैशन के वीडियोज ट्रेंडिंग लिस्ट में आते हैं।

कंटेंट क्रिएटर की तैयारी
आपके वीडियोज पर व्यू आएं इसके लिए सबसे पहले आपको सोशल मीडिया का एल्गोरिद्म व हैशटैग कैसे काम करता है यह समझना होगा। सोशल मीडिया एनालिटिक्स व एल्गोरिदम आप विभिन्न एडटेक प्लेटफॉर्म्स जैसे कोर्सेरा, अपग्रेड आदि की मदद से सीख सकते हैं। साथ ही ट्रेंड्स के साथ-साथ आपको हैशटैग की भी जानकारी होनी चाहिए। आपके कंटेंट के व्यूज में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

Top NIT Colleges In India भारत के टॉप एनआईटी कॉलेज की लिस्टTop NIT Colleges In India भारत के टॉप एनआईटी कॉलेज की लिस्ट

Top Engineering College In India भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट 2022Top Engineering College In India भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट 2022

Top 10 MBA Courses List ये हैं टॉप 10 एमबीए कोर्स की लिस्टTop 10 MBA Courses List ये हैं टॉप 10 एमबीए कोर्स की लिस्ट

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Content Creator Tips: According to data analysis website Statista, Indian users spend an average of two and a half hours every day on social media platforms like Facebook, LinkedIn, YouTube and Twitter etc. Due to this fact, new avenues of career and earning have been opened in influencer marketing. According to the Linktree report, there are 200 million social media creators worldwide. There are a large number of these influencers who are making good money through social media marketing.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X