Advanced CA बनने के लिए ध्यान रखें ये 4 बातें

How To Become a Advanced Chartered Accountant CA Tips अकाउंटिंग के छात्रों के लिए आईआईटी व आईआईएम की तर्ज पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अकाउंटिंग (आईआईए) खोलने की तैयारी चल रही है।

How To Become a Advanced Chartered Accountant CA Tips अकाउंटिंग के छात्रों के लिए आईआईटी व आईआईएम की तर्ज पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अकाउंटिंग (आईआईए) खोलने की तैयारी चल रही है। जहां 5 साल के यूजी कोर्स के बाद छात्रों को सीए के समकक्ष डिग्री दी जाएगी। इतना ही नहीं अब सीए कोर्स को हर पांच साल में अपडेट किया जाएगा, जहां ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, सिस्टम ऑडिट, फोरेंसिक ऑडिट, साइबर सिक्युरिटी जैसे लेटेस्ट अपडेट्स भी शामिल किए जाएंगे।

Advanced CA बनने के लिए ध्यान रखें ये 4 बातें

बेस्ट प्रैक्टिसेस
चार्टर्ड अकाउंटेंट, सिस्टम एंड फॉरेंसिक ऑडिटर अखिल पचौरी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय अकाउंटेंसी निकायों की बेस्ट प्रैक्टिसेस को शामिल करने के लिए आईसीएआई न्यू स्कीम फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग भी लॉन्च कर रहा है। इधर अब इस कठिन परीक्षा को लेकर एक अच्छी बात यह है कि पिछले कुछ सालों में यहां छात्रों का चयन प्रतिशत भी बढ़ा है। ऐसे में इस क्षेत्र से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लेना बेहतर होगा।

प्रैक्टिकल ट्रेनिंग
सीए की तैयारी में इंटरमीडिएट एग्जाम पास करने के बाद छात्र प्रैक्टिकल ट्रेनिंग/आर्टिकलशिप की शुरुआत करते हैं। लेकिन अक्सर वे काम के दबाव और 8 विषयों की पढ़ाई के प्रेशर को लेकर दुविधा में रहते हैं। यही वजह है कि वे डमी आर्टिकलशिप का चुनाव करते हैं। जबकि यह ठीक नहीं है। इससे वे अपनी नॉलेज का प्रैक्टिकल इस्तेमाल करना समझ नहीं पाते और जरूरी स्किल्स से वंचित रह जाते हैं। इसलिए ऐसा न करें। याद रखें आर्टिकलशिप के दौरान आपको शहर से बाहर ऑडिट के लिए जाना होगा, ड्यू डेट्स में काम पूरा करने के लिए वर्क प्रेशर का भी सामना करना होगा।

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
जो छात्र प्रैक्टिस या बिजनेस के अलावा नौकरी करना चाहते हैं उन्हें आर्टिकलशिप के दौरान इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग जरूर करनी चाहिए। हाल में अमेजन ने फाइनेंशियल एनालिस्ट इंटर्न के लिए इंडस्ट्री ट्रेनीज से आवेदन मांगे थे। सीए की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स जिन्होंने आईपीसीसी पहले प्रयास में क्लीयर किया था वे इसके लिए योग्य थे। इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए ऐसे अवसर आपको बेहतरीन स्किल्स सीखने का मौका दे सकते हैं।

अपना स्टार्टअप
सीए के बाद खुद का स्टार्टअप शुरू करना भी एक बेहतर ऑप्शन है। क्लीयर टैक्स, खाताबुक, फिनले, प्रोफिट बुक्स समेत कई वेंचर हैं जो इस क्षेत्र में कामयाब हैं। 2027 तक भारतीय अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर मार्केट 17.12 बिलियन डॉलर का होगा। यहां भी अवसर तलाशे जा सकते हैं। आईसीएआई की वेबसाइट startup.icai.org/existing-start-ups पर सीए स्टार्टअप फाउंडर्स गाइडेंस ले सकते हैं।

NHM MP Staff Nurse Result 2022 Download एनएचएम एमपी रिजल्ट 2022 स्कोरकार्ड मेरिट लिस्ट डाउनलोड करेंNHM MP Staff Nurse Result 2022 Download एनएचएम एमपी रिजल्ट 2022 स्कोरकार्ड मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें

NVST Class 6th Result 2022 जेएनवीएसटी रिजल्ट 2022 एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की लिस्टNVST Class 6th Result 2022 जेएनवीएसटी रिजल्ट 2022 एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की लिस्ट

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
How To Become an Advanced Chartered Accountant CA Tips: Preparations are underway to open Indian Institute of Accounting (IIA) on the lines of IITs and IIMs for accounting students. Where after 5 years UG course, students will be given a degree equivalent to CA. Not only this, now the CA course will be updated every five years, where the latest updates like Blockchain Technology, System Audit, Forensic Audit, Cyber ​​Security will also be included.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X