Best Revision Tips: 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट रिवीजन टिप्स, सफलता 100% निश्चित

Best Revision Tips / बेस्ट रिविजन टिप्स: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से 30 तक होंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में केवल एक महिना बचा है, ऐसे में हम आपके लिए लाये हैं बेस्ट रिविजन टिप्स...

By Careerindia Hindi Desk

Best Revision Tips / बेस्ट रिविजन टिप्स: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी से 30 फरवरी तक आयोजित किये जाएंगे। यानी अब इसमें एपीयर होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक महीने का समय ही बचा है। इस बचे हुए समय में पढ़ाई कैसे की जाए यह जानना बहुत जरूरी है। स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम की तैयारी (Board Exam Preparation) में जुटे हुए हैं। ऐसे में हम आपके लिए लाये हैं बेस्ट रिविजन टिप्स। इनके माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि आपको बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करनी है। आइये जानते हैं इनके बारे में...

Best Revision Tips: 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट रिवीजन टिप्स, सफलता 100% निश्चित

बेस्ट रिविजन टिप्स
हर स्टूडेंट का सपना परीक्षा में अच्छे से अच्छे अंक हासिल करना होता है। कई छात्र पूरे साल खूब पढ़ते हैं, लेकिन फिर भी वे परीक्षाओं में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाते। इसकी वजह होती है, परीक्षा के पहले सही ढंग से पढ़े हुए का रिवीजन न कर पाना। एग्जाम के कुछ दिनों पहले सही ढंग से पूरे साल के पढ़े हुए का अगर आप रिवीजन नहीं करते तो कई बार पूरे साल का पढ़ा हुआ परीक्षा के समय भूल जाता है और आपको अपनी मेहनत का सही फल यानी अच्छे अंक नहीं मिलते। अगर आप इस बार की 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा में एपीयर होने जा रहे हैं और परीक्षा के पहले रिवीजन करने का सही तरीका क्या है, इस बारे में सही तरह से नहीं जानते हैं तो इस बारे में यहां दी जा रही सलाह आपके लिए उपयोगी हो सकती है।

एकांत स्थान चुनें
रिवीजन वह पढ़ाई नहीं है कि आप जोर-जोर से बोलकर करें ताकि आपका कंसंट्रेशन बने। रिवीजन पढ़े हुए को, पहले से समझे हुए को, फिर से दोहराना भर होता है। यह अच्छे से तभी संभव है, जब आप यह एकांत स्थान में करें। अतः परीक्षाओं के कुछ दिन पहले आप घर में ही ऐसे स्थान का चुनाव करें, जहां डिस्टर्ब न हों। बार बार डिस्टर्ब होने पर रिवीजन सही तरीके से नहीं हो पाता। इसमें शोर से भी परेशानी होती है।

CBSE Sample Papers Class 10th All Subjects / सीबीएसई कक्षा 10वीं सैंपल पेपर डाउनलोडCBSE Sample Papers Class 10th All Subjects / सीबीएसई कक्षा 10वीं सैंपल पेपर डाउनलोड

CBSE Class 12th Exam 2020: शारीरिक शिक्षा परीक्षा 2020 की तैयारी के टिप्स, पाएं हाई स्कोरCBSE Class 12th Exam 2020: शारीरिक शिक्षा परीक्षा 2020 की तैयारी के टिप्स, पाएं हाई स्कोर

CBSE Board Exams 2020: ध्यान से पढ़ें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 की गाइडलाइन्सCBSE Board Exams 2020: ध्यान से पढ़ें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 की गाइडलाइन्स

CBSE Date Sheet 2020: एक क्लिक में जानिए कब होगी सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं की कौनसी परीक्षाCBSE Date Sheet 2020: एक क्लिक में जानिए कब होगी सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं की कौनसी परीक्षा

CBSE Date Sheet 2020: सीबीएसई 10 वीं - 12 वीं की परीक्षा का शेड्यूल यहां से करें डाउनलोडCBSE Date Sheet 2020: सीबीएसई 10 वीं - 12 वीं की परीक्षा का शेड्यूल यहां से करें डाउनलोड

Best Revision Tips / बेस्ट रिविजन टिप्स...

Best Revision Tips / बेस्ट रिविजन टिप्स

Best Revision Tips / बेस्ट रिविजन टिप्स

टाइम मैनेजमेंट
परीक्षा में सिर्फ बड़े उत्तर लिखकर ही ज्यादा अंक हासिल नहीं होते, परीक्षामें आपका टाइम मैनेजमेंट ही आपको ज्यादा अंक दिलवाता है। इसलिए इसकी भी वैसी ही प्रैक्टिस की जानी चाहिए, जैसे किसी पढ़े हुए पाठ की। इसके लिए अपना टाइम टेबल बनाएं और बनाए गए टाइम टेबल में लगातार खरे उतरने की प्रैक्टिस करें। टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करने से याद किया हुआ भूलता नहीं और पढाई भी सही तरीके से हो जाती है।

Best Revision Tips / बेस्ट रिविजन टिप्स

Best Revision Tips / बेस्ट रिविजन टिप्स

हर चैप्टर करें रिवाइज
कई बार स्टूडेंट्स रिवीजन करते समय सरल तरीका यह अपनाते हैं कि जो चीजें उन्हें अच्छी तरह समझ आती हैं, तो वो उसे कई बार पढ़ लेते हैं, लेकिन जो पाठ अच्छी तरह से समझ नहीं आता या कठिन लगता है, उसे पढ़ने से कतराते रहते हैं। यह सही तरीका नहीं है। जब भी रिवीजन करें, इस तरह की छूट खुद के लिए न हासिल करें। क्योंकि ऐसा करने से कठिन टॉपिक्स लगातार आगे बढ़ते रहते हैं और फिर उनका रिवीजन रह जाता है।

Best Revision Tips / बेस्ट रिविजन टिप्स

Best Revision Tips / बेस्ट रिविजन टिप्स

लिखकर करें रिवीजन
रिवीजन का मतलब सिर्फ टॉपिक्स या लेसंस को मन ही मन दोहरा लेना नहीं है बल्कि सही रिवीजन का तरीका यह है कि जो भी पढ़ें या याद करें, उसे लिखकर पढ़ें और याद करें। ऐसा करने से याद किए हुए का अभ्यास भी अच्छा होता है और परीक्षा में तय समय में आप सवालों के जवाब भी अच्छी तरह लिख पाते हैं। इससे आपको ऐसा अभ्यास हो जाता है कि प्रश्न पत्र सामने देखकर मन में किसी तरह की हड़बड़ी नहीं पैदा होती और न ही ऐन वक्त पर आप याद किया हुआ भूलते हैं।

Best Revision Tips / बेस्ट रिविजन टिप्स

Best Revision Tips / बेस्ट रिविजन टिप्स

बीच में लेते रहें गैप
कई छात्र सोचते हैं कि रिवीजन करना कोई पहली बार याद करना तो है नहीं, इसलिए रिवीजन के समय वे लगातार मशीन की तरह सारे टॉपिक्स दोहराते जाते हैं। अभ्यास का यह तरीका सही नहीं है, फिर चाहे वह रिवीजन ही क्यों न हो। इससे न केवल पढ़ने में अरुचि पैदा होती है बल्कि रिवीजन किए जाने पर भी कुछ भी रिवाइज नहीं होता। अतः जैसे पढ़ने के समय बीच-बीच में गैप लेना जरूरी होता है, उसी तरह से रिवीजन करते समय भी यह तरीका अपनाना जरूरी होता है। यानी रिवीजन के दौरान भी बीच में गैप लेना जरूरी है।

Best Revision Tips / बेस्ट रिविजन टिप्स

Best Revision Tips / बेस्ट रिविजन टिप्स

आराम-नींद भी है जरूरी
किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे जरुरी यह है कि आप मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहें। इसके लिए आपको पर्याप्त नींद और आराम की जरूरत होती है। लेकिन कई बार देखने में यह आता है कि परीक्षाके वक्त पढ़े हुए को रिवाइज करते समय छात्र बिना सोए ज्यादा से ज्यादा पढ़ने और दोहराने यानी रिवाइज करने की कोशिश में लगे रहते हैं, यह तरीका गलत है। इससे थकान महसूस होगी, जिससे रिवाइज किया हुआ आपको याद नहीं रहेगा। इसलिए परीक्षा के पहले रिवीजन करें तो अपनी नींद और आराम का पूरी तरह से ध्यान रखें।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Best Revision Tips: CBSE Board 10th and 12th examinations will be held from 15 February to 30 February. That is, there is only one month's time left for the students who are getting apier. It is very important to know how to study in this remaining time. Students are busy in the preparation of board exam. In this case, we have brought the best revision tips for you. Through them you will be able to know how to prepare for the board exam. Let's know about them ...
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X