Vedic Mathematics: 10 देशों के 31 स्टूडेंट्स के लिए वैदिक गणित के साथ हिंदी सीखने का मौका

Vedic Mathematics: एएफएस और ब्रिटिश पेट्रोलियम के स्कॉलरशिप प्रोग्राम BP STEM के तहत् यूएस, यूके, ब्राजील, साउथ अफ्रीका, अजरबैजान सहित विश्व के 10देशों के 31 स्टूडेंट्स एमराल्ड हाइट्स स्कूल में आए हैं।

Vedic Mathematics: एएफएस और ब्रिटिश पेट्रोलियम के स्कॉलरशिप प्रोग्राम BP STEM के तहत् यूएस, यूके, ब्राजील, साउथ अफ्रीका, अजरबैजान सहित विश्व के 10देशों के 31 स्टूडेंट्स एमराल्ड हाइट्स स्कूल में आए हैं। सभी स्टूडेंट्स 31 अगस्त तक शहर में रहेंगे और उज्जैन, मांडव जैसी जगहों पर जाकर भारतीय संस्कृति को देखने-समझने के साथ ही वहां पर सेशंस करेंगे। इतना ही नहीं, सभी को वैदिक गणित के साथ हिंदी भाषा भी सिखाई जाएगी। यह सब इनके लिए तय किए गए प्रोग्राम में शामिल है। अंत में ये एक प्रोजेक्ट तैयार करेंगे, जिसका मकसद वैश्विक बदलाव या सुधार हेतु काम करना होगा।

Vedic Mathematics: 10 देशों के 31 स्टूडेंट्स के लिए वैदिक गणित के साथ हिंदी सीखने का मौका

भारत में यह पहला प्रोग्राम
संस्थान की प्रिंसिपल अनामिका सिंह ने बताया इस तरह का भारत में यह पहला प्रोग्राम है। पूरे देश से इसके लिए इंदौर के एमराल्ड हाइट्स को चुना गया। ये सभी चार हफ्ते रुकेंगे और यहां के कल्चर से रूबरू होंगे। देवगुराड़िया स्थित वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट देखने, चोइथराम नेत्रालय, आयशर फैक्ट्री पीथमपुर भी जाएंगे। इसी प्रोग्राम के तहत संस्थान के दो स्टूडेंट समर्थ ठाकुर का यूएस और जीत तोतला का इजिप्ट जाने के लिए चयन हुआ है।

इंटर कल्चर रिलेशन
निशा अहमद डीन इंटरनेशनलिज्म ने बताया इस स्कॉलरशिप टूर का उद्देश्य स्टूडेंट में क्रॉस कल्चर कम्युनिकेशन, इंटर कल्चर रिलेशन, आपसी सहयोग आदि स्थापित करना है। इस स्कॉलरशिप टूर में स्टूडेंट्स भारतीय संस्कृति को भी जानेंगे। इन्हें वैदिक गणित, व हिंदी भाषा भी सिखाई जाएगी। पद्मश्री जनक पलटा से भी इन्हें मिलवाया जाएगा।

150 स्टूडेंट्स सिलेक्ट
स्कॉलरशिप प्रोग्राम में चयन हेतु एक वर्ल्ड लेवल की कॉम्पटीटिव एग्जाम होती है। इस बार 5000 अभ्यार्थियों में से 150 चुने गए। उनमें से 31 स्टूडेंट्स भारत आए हैं, बाकी अन्य देशों में गए हैं।

काजू कतली पसंद
यह सभी छात्र किसी होटल में रुकने के बजाय एमराल्ड हाइट्स के स्टूडेंट्स के घर रुके हैं। वहां इन्हें भारतीय खाना दिया जाएगा। कुछ स्टूडेंट्स को काजू कतली, मठरी खूब पसंद आ रही है।

Top NIT Colleges In India भारत के टॉप एनआईटी कॉलेज की लिस्टTop NIT Colleges In India भारत के टॉप एनआईटी कॉलेज की लिस्ट

Top Engineering College In India भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट 2022Top Engineering College In India भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट 2022

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Vedic Mathematics: 31 students from 10 countries of the world including US, UK, Brazil, South Africa, Azerbaijan have attended Emerald Heights School under AFS and British Petroleum's scholarship program BP STEM. All the students will stay in the city till August 31 and will visit places like Ujjain, Mandav to see and understand Indian culture and conduct sessions there. Not only this, everyone will be taught Hindi language along with Vedic maths.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X