Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर पटना के नौनिहाल करेंगे स्पेशल परफॉर्मेंस

Republic Day 2023 Special Performance: गणतंत्र दिवस पर स्पेशल परफॉर्मेंस की तैयारियां शुरू हो गई है। सभी राज्य से सिलेक्टिव कैंडीडेट्स अपनी-अपनी प्रस्तुति के लिए जीतोड़ महनत कर रहे हैं। स्कूल-कॉलेज के छात्रों का सपना होता

Republic Day 2023 Special Performance: गणतंत्र दिवस पर स्पेशल परफॉर्मेंस की तैयारियां शुरू हो गई है। सभी राज्य से सिलेक्टिव कैंडीडेट्स अपनी-अपनी प्रस्तुति के लिए जीतोड़ महनत कर रहे हैं। स्कूल-कॉलेज के छात्रों का सपना होता है कि वह 26 जनवरी की परेड में शामिल हों या गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लें। बिहार पटना के रहने वाले अंबरेश कुमार, राहुल कुमार और सौम्या अदम्य गणतंत्र दिवस पर स्पेशल परफॉर्मेंस के लिए सिलेक्ट किए गए हैं। यह विद्यार्थी 26 जनवरी की परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर पटना के नौनिहाल करेंगे स्पेशल परफॉर्मेंस

राजपथ पर चल रही प्रैक्टिस
अंबरेश और राहुल वंदे भारत नृत्य उत्सव में अपनी रस्तुति देंगे। राजपथ पर इनकी प्रैक्टिस शुरू हो गई है। वह हर रोज सुबह 9:30 बजे से शाम 7 बजे तक अपनी प्रैक्टिस करते हैं। अंबरेश और राहुल बिहार किलकारी बाल भवन से जुड़े हैं, जबकि सौम्या अदम्य वाणिज्या महाविद्यालय की छात्रा है। बता दें कि राहुल और अंबरेश ने 21 से अधिक राज्यों में स्पेशल परफॉर्मेंस दी है।

राहुल भरतनाट्यम के कलाकार
राहुल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से भरतनाट्यम में मास्टर्स (एमए) कर रहे हैं। उन्होंने मात्र 6 साल की उम्र से भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिहार के किलकारी बाल भवन से की थी, बाद में उनकी गुरु सुदीपा घोष उन्हें ट्रेनिंग दे रही हैं।

अंबरेश कथक के कलाकार
अंबरेश नई दिल्ली में स्तिथ कथक केंद्र से अपनी ट्रेनिंग ले रहे हैं। नृत्य के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले अंबरेश अपने परिवार से आने वाले पहले सदस्य हैं। उनके लिए यह बहुत खुशी का मौका है। वह छोटी उम्र में ही किलकारी से जुड़ गए थे। उनके गुरु अमरनाथ प्रसाद और दीपक शर्मा ने उन्हें ट्रेनिंग दी है।

घंटों कर रहे प्रैक्टिस
पटना की बेटी सौम्या गणतंत्र दिवस परेड में अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दिखेगी। सौम्या पटना विश्वविद्यालय से प्रथम वर्ष कॉमस की छात्रा हैं। सौम्या एनएसएस वॉलेंटियर भी हैं। वह स्कूल टाइम से ही एनसीसी में जाना चाहती थी, सौम्य पटना के काजीपुर की रहने वाली है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Republic Day 2023 Special Performance: Preparations have started for special performance on Republic Day. Selective candidates from all the states are working hard for their respective presentations. It is the dream of school-college students to participate in the parade on 26 January or participate in the cultural program of Republic Day. Ambresh Kumar, Rahul Kumar and Saumya Admayya, residents of Bihar Patna, have been selected for a special performance on Republic Day. These students will participate in the parade and cultural program on 26 January.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X