Kargil Vijay Diwas Quotes Slogan In Hindi & English: भारत ने 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को हरा दिया और कारगिल की चोटियों पर तिरंगा फहराया। कारगिल युद्ध में भारत के 527 सैनिक शहीद हुए, उनकी शहादत में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 60 दिनों तक चले इस युद्ध में भारत ने इस जीत को "ऑपरेशन विजय" नाम दिया। कारगिल विजय दिवस का महत्व उन जवानों की याद में है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए युद्ध के मैदान में अपने प्राणों की आहुति दी थी। भारत की जीत के लिए गर्व का एक अवसर, इस वर्ष सफल ऑपरेशन विजय की 21वीं वर्षगांठ है। ऐसे में आप कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति कोट्स (Kargil Vijay Diwas Quotes 2020), एसएमएस, शायरी, नारे, पोस्टर, वॉलपेपर, फोटो, इमेज, व्हाट्सएप स्टेटस, वीडियो स्टेटस और कारगिल विजय दिवस की कविता अपनों को भेजकर कारगिल के शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजली अर्पित कर सकते हैं।
टॉप 10 देशभक्ति नारे/स्लोगन कारगिल विजय दिवस पर जरूर पढ़ें
* सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा: मो० इकबाल
* जय जवान जय किसान: लाल बहादुर शास्त्री
* जन-गण-मन अधिनायक जय हे: रवीन्द्रनाथ टैगोर
* भारत माता की जय: महात्मा गांधी
* इनकलाब जिंदाबाद: भगत सिंह
* हु लिव्स इफ इंडिया डाइज: जवाहरलाल नेहरू
* स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है: बाल गंगाधर तिलक
* तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा: सुभाषचंद्र बोस
* हिंदी हिंदू हिंदुस्तान: भारतेंदु हरिश्चंद्र
* मेरे शरीर पर एक-एक पड़ी लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के कफ़न में कील सिद्ध होगी: लाला लाजपत राय
Kargil Vijay Diwas Quiz 2020: कारगिल विजय दिवस पर खेलें क्विज, मिलेगा सरकारी डिजिटल सर्टिफिकेट