Happy Independence Day Wishes Shayari In Hindi: 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ, तब से हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री लाल किले पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देते हैं। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का भाषण ऑनलाइन प्रसारित होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की थीम 2020 में 'आत्मनिर्भर भारत-स्वतंत्र भारत' रखी गई है। लोग एक दूसरे को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं, ऐसे में आप भी देशभक्ति शायरी कोट्स से लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की सबसे बेस्ट शायरी लेकर आये हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर देशवासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं... तो आइये जानते हैं दुनिया के बड़े शायरों की देशभक्ति शायरी के बारे में...
15 अगस्त हैप्पी इंडिपेंडेंस डे शायरी: Happy Independence Day Shayari In Hindi 2020
1: दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है
भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है
अफ़सर मेरठी
2: इतने कम-ज़र्फ़ नहीं हम जो बहकते जावें
मिस्ल-ए-गुल जावें जिधर जावें महकते जावें
दुल्हन बेगम
3: हम बहकते हुए आते हैं तिरे दरवाज़े
तेरे दरवाज़े बहकते हुए आते हैं हम
अहमद अता
4: दाम-बर-दोश फिरें चाहे वो गेसू बर-दोश
सैद बन बन के हमीं ने उन्हें सय्याद किया
सिराज लखनवी
5: हवा के दोश पे उड़ती हुई ख़बर तो सुनो
हवा की बात बहुत दूर जाने वाली है
हसन अख्तर जलील
6: इस से अच्छे दश्त-ए-सहरा इस से अच्छे गर्द-बाद
आलम-ए-वहशत में मेरा घर कोई घर रह गया
रियाज़ ख़ैराबादी
7: हवा के दोश पे रक्खे हुए चराग़ हैं हम
जो बुझ गए तो हवा से शिकायतें कैसी
उबैदुल्लाह अलीम
8: ऐ इश्क़ मिरे दोश पे तू बोझ रख अपना
हर सर मुतहम्मिल नहीं इस बार-ए-गिराँ का
क़ाएम चाँदपुरी
9: हवा के दोश पर लगता है उड़ने
जो पत्ता टूट जाता है शजर से
बलवान सिंह आज़र
10: तेग़-बर-दोश सिपर हाथ में दामन गर्दाँ
ये बना सूरत-ए-ख़ूँ-ख़्वार कहाँ जाता है
मीर मोहम्मदी बेदार
नोट: यह सभी शायरी विभिन्न साइट्स से ली गई है...