Children's Day 2021 बाल दिवस पर बच्चों के लिए टॉप 5 लर्निंग एप, मस्ती के साथ स्टडी होगी ईजी

Children's Day 2021 Special Celebration: भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन पंडित जवाहर लाल नेहरु जी का जन्मदिन भी होता है।

By Careerindia Hindi Desk

Children's Day 2021 Special Celebration भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन पंडित जवाहर लाल नेहरु जी का जन्मदिन भी होता है। नेहरु जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल दिवस मनाया जाता है। कोरोनावायरस महामारी के कारण इस साल बाल दिवस 2021 पर करियर इंडिया हिंदी आपके लिए बेस्ट 5 लर्निंग एप्स लेकर आया है, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपनी पढ़ाई को मजेदार और आसान बना सकते हैं। बच्चों आजकल स्मार्ट लर्निंग से जुड़े बहुत सारे साधन मौजूद हैं। अगर तुम्हारी भी दिलचस्पी स्मार्ट लर्निंग में हैं, तो आओ तुम्हें बताते हैं कुछ ऐसे ही एप्स के बारे में...

Children's Day 2021 बाल दिवस पर बच्चों के लिए टॉप 5 लर्निंग एप, मस्ती के साथ स्टडी होगी ईजी

बायजू अर्ली लर्न एप (BYJU'S Early Learn App)
इस एप को बायजू ने डिजनी इंडिया के साथ मिल कर तैयार किया है, जो स्टडी के लिहाज से बेहद इंटरैक्टिव है। डिजनी के स्टोरी कैरेक्टर के साथ जुड़ कर तुम यहां पर नई-नई चीजों को सीख सकते हो। इसमें स्टडी के लिए डिजनी प्रिंसेज, प्रोजन, कार, टॉय स्टोरी, लॉयन किंग आदि का इस्तेमाल किया गया है। यहां पर 1000 से अधिक एनिमेटेड वीडियोज, गेम्स, स्टोरीज और इंटरैक्टिव क्विज को शामिल किया है। इसमें तुम मैथ्स, साइंस आदि से जुड़ी चीजों को सीख सकते हो। इसमें स्टडी के साथ रियल टाइम में फीडबैक भी मिलता है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो।

गूगल डिक्सनरी (Kids Dictionary)
अगर तुम अंग्रेजी भाषा पर अपनी पकड़ को मजबूत बनाना चाहते हो तो फिर गूगल डिक्सनरी एप की मदद ले सकते हो या फिर इसके क्रोम एक्सटेंशन को ब्राउजर के साथ जोड़ सकते हो। कंप्यूटर या लैपटॉप पर स्टडी के दौरान अगर किसी अंग्रेजी वर्ड का मतलब जानना हो तो उसके लिए दूसरे ब्राउजर या टैब खोलने की जरूरत नहीं रह जाएगी। इसकी मदद से किसी वर्ड की मिनिग्स को बस कुछ सेकंड में ही जान सकते हो और कोई दूसरा वेब पेज भी ओपन नहीं करना पड़ेगा। किसी वर्ड की मिनिग जानने के लिए उसे सलेक्ट करना होगा। सलेक्ट करते ही डिक्सनरी डॉट कॉम का आइकन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करते ही उस वर्ड की मिनिग सामने आ जाएगी। इसे क्रोम वेब स्टोर से फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं।

खान एकेडमी (Khan Academy Kids App)
खान एकेडमी मैथ्स वीडियो ट्यूटोरियल के लिए दुनियाभर में पॉपुलर है। हालांकि इसका थीम ही है- यू लर्न एनिथिंग यानी मैथ्स के अलावा यहां तुम दूसरे सब्जेक्ट के बारे में भी काफी कुछ सीख सकते हो। यहां अलग-अलग सब्जेक्ट से रिलेटेड तुम्हें वीडियो ट्यूटोरियल्स मिलेंगे। साइट पर लॉनइन करने के बाद (यहां पर स्टूडेंट्स, टीचर और पैरेंट्स के अलग-अलग लॉगइन करने की सुविधा है) प्री मैथ टेस्ट में हिस्सा भी ले सकते हो। यहां उपलब्ध कराए जाने वाले वीडियोज बिल्कुल फ्री हैं। इन वीडियोज की मदद से अपनी मैथ स्किल को इंप्रूव कर सकते हो। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो।

किड्स वोकेबुलरी (Learn English Vocabulary - Kids)
यह एक तरह का फन लैंग्वेज लर्निंग और एजुकेशनल गेम है। इसके जरिए तुम अपनी वोकेबुलरी, लिसनिंग कॉम्प्रिहेंशन, बेसिक ग्रामर आदि के बारे में खेलते हुए काफी कुछ सीख सकते हो। अच्छी बात यह है कि यहां अंडर वाटर एनिमल्स के साथ खेलने का मौका मिलेगा, जो वोकेबुलरी को भी बेहतर करता है। इस एप में मैथ्स, साइंस,लिटरेसी, लैंग्वेज से जुड़े बहुत सारे गेम्स भी दिए गए हैं, जो तुम्हें पसंद आ सकता है। इसमें डिफिकल्टी लेवल को खुद से ही एडजेस्ट किया जा सकता है। साथ ही, यह तुम्हारी प्रोग्रेस को भी ट्रैक करता है। इस एप को चाइल्ड एक्सपर्ट द्वारा डेवलप किया गया है। यह एपल के एप स्टोर पर उपलब्ध है।

मेमोराइज बॉय हार्ट (Memories Boy Heart App For Kids)
आमतौर पर तुम्हें भी सिखाया जाता होगा कि बार-बार रटने से चीजें आसानी से याद हो जाती है, लेकिन कई बार यह कार्य नहीं करता है। लेकिन यहां पर चीजों को याद रखने के लिए अलग तकनीक अपनाने की सलाह दी जाती है। इसमें कई सारे मेमोराइटिंग टूल्स दिए गए हैं, जैसे कि किसी टेक्स्ट मैटर को याद रखने के लिए सेंटेंस में से कुछ लेटर या फिर वर्ड को हटा दिया जाता है या फिर हर वर्ड के पहले लेटर को हटा दिया जाता है, जिससे चीजों को याद रखना आसान हो जाता है। इसके अलावा, जब तुम इस एप की मदद से याद रखने की कोशिश करते हो और रीवाइज करने के दौरान अगर किसी वर्ड को भूल जाते हो, तो यह तुरंत तुम्हें फीडबैक देता है। यह 142 लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। इसे एपल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

International Children's Day 2021: अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस 20 नवंबर को क्यों मनाया जाता है जानिएInternational Children's Day 2021: अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस 20 नवंबर को क्यों मनाया जाता है जानिए

Happy Children's Day Wishes 2021: बाल दिवस की शुभकामनाएं संदेश कोट्स मैसेज इमेज से सजाएं WhatsappHappy Children's Day Wishes 2021: बाल दिवस की शुभकामनाएं संदेश कोट्स मैसेज इमेज से सजाएं Whatsapp

Childrens Day Motivational Speech In Hindi: छात्रों के लिए 14 नवंबर बाल दिवस पर प्रेरक भाषण निबंधChildrens Day Motivational Speech In Hindi: छात्रों के लिए 14 नवंबर बाल दिवस पर प्रेरक भाषण निबंध

World Children’s Day 2021: 572 मिलियन बच्चे कोरोना से परेशान, पढ़ें यूनिसेफ की रिपोर्टWorld Children’s Day 2021: 572 मिलियन बच्चे कोरोना से परेशान, पढ़ें यूनिसेफ की रिपोर्ट

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Children's Day 2021 Special Celebration: Children's Day is celebrated every year on 14 November in India. This day also marks the birthday of Pandit Jawaharlal Nehru. Children's Day is celebrated to commemorate Nehru's birthday. Due to the coronavirus pandemic, Career India Hindi has brought you the best 5 learning apps on Children's Day 2021 this year, with the help of which you can make your studies at home fun and easy. Children nowadays have many tools related to smart learning. If you are also interested in smart learning, then let us tell you about some such apps…
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X