AIIMS PG 2019 Result: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने पीजी एंट्रेंस परीक्षा 2019 (AIIMS PG 2019 Result) में एडमिशन के लिए पिछले दिनों हुई एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर आपने ये परीक्षा दी है तो एम्स की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.aiimsexams.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है। आपको बता दें कि ये परीक्षा 18 नवंबर 2018 को आयोजित की गई थी। ये परीक्षा एम्स नई दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश में आयोजित की गई थी। इस रिजल्ट में एग्जाम क्लालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर और उनकी ऑल इंडिया रैंक दी गई है। बता दें कि सभी एम्स की पीजी की टोटल सीटों के आठ गुणा उम्मीदवारों को क्लालिफायिंग लिस्ट में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में केवल उन लोगों को ही शामिल किया गया है जो ऑनलाइन सीट आवंटन और काउंसिलिंग के योग्य है। जिन लोगों के रोल नंबर इस लिस्ट में नही है वे 26 नवंबर 2018 के बाद ऑफिसियल वेबसाइट https://www.aiimsexams.org पर जाकर लॉगइन करके अपनी रैंक और पर्सेंटाइल देख सकते है।
एम्स पीजी 2019 के रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को शामिल करें (AIIMS PG 2019 Result)-
स्टेप-01
सबसे पहले एम्स की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.aiimsexams.org पर जाएं।
स्टेप-02
अब Important Announcements पर जाकर Result Notification No.-129/2018- Result for the AIIMS PG Entrance Examination for Jan 2019 Session लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-03
अब आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी।
स्टेप-04
अब रोल नंबर के अनुसार इस पीडीएफ फाइल में आप अपना रिजल्ट देख सकते है।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
HSSC SI Admit Card Download: आज जारी होंगे SI के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड