WBSSC Recruitment 2018: अगर आप किसी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए है। दरअसल अभी हाल ही में वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (wbssc recruitment 2018) ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। पदों की कुल संख्या 591 है। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं, 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन किया है तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2018 है। आवेदन करने से पहले इस वैकेंसी से जुड़ी ऑफिसियल जानकारी जरूर देख लें।
ऑफिसियल जानकारी इस प्रकार-
CRITERIA | DETAILS |
Name Of The Posts | ग्रुप सी और डी (Junior Assistant, Technical Assistant Gr II, Group D post includes, Junior Peon, Junior Durwan, Junior Farash, Junior Sweeper, Junior Proof Pressman, Junior Compositor, Junior Machineman, Junior Fly Boy, Junior Press Attendant, Junior Sorter, Junior Majhi) |
Organisation | वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन |
Educational Qualification | मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं, 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन किया हो। |
Experience | फ्रेशर |
Job Location | पश्चिम बंगाल |
Industry | वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन |
Application End Date | July 20, 2018 |
ऐसे करें आवेदन-
अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता रखते है तो 20 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट http://www.westbengalssc.com पर जाकर आवेदन करना होगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां देखें-
ये भी पढ़ें- Lady Irwin College Recruitment: जूनियर न्यूट्रीशन कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती
For Quick Alerts
For Daily Alerts