SBI में निकली बंपर भर्तियां, जानिए कैसे करना है आवेदन

भारत के सबसे बड़े बैंको में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अभी हाल में कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिनमें स्पेशल मैनेजमेंट, डेप्यूटी मैनेजर और डेप्यूटी जनरल मैनेजर के पद है।

By Sudhir
sbi recruitment 2018

भारत के सबसे बड़े बैंको में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अभी हाल में कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिनमें स्पेशल मैनेजमेंट, डेप्यूटी मैनेजर और डेप्यूटी जनरल मैनेजर के पद है। आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो बैंकिंग और वित्तिय सेवाओं के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। इसका हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है। अगर आप स्पेशल मैनेजमेंट, डेप्यूटी मैनेजर और डेप्यूटी जनरल मैनेजर के पदों के लिए जरूरी योग्यता रखते है तो इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स की भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारिख 7 अप्रैल 2018 है। अगर आप स्टेट बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आखिरी तारिख से पहले इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

भर्ती का नाम विशेषज्ञ कैडर अधिकारी
पदों का विवरण

स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव-35

डेप्यूटी मैनेजर-82

डेप्यूटी जनरल मैनेजर-2

कुल पदों की संख्या 119
सैलरी 31705- 74520 रूपये प्रतिमाह
योग्यता CA, ICWA, MBA/PGDM, LLB
एक्सपीरियंस 4 से 17 वर्ष
नौकरी का स्थान पूरे भारत में

आवेदन करने की अंतिम तिथि
7 अप्रैल 2018
आवेदन फीसजनरल और ओबीसी के लिए 600 रूपये, एससी और एसटी के लिए 100 रूपये आवेदन फीस रखी गई है।

चयन प्रक्रिया- चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा या कार्मिक साक्षात्कार या फिर किसी अन्य मोड से किया जा सकता है। चयन प्रक्रिया के लिए स्टेट बैंक मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा।

साक्षात्कार का पता-

State Bank Of India (Head Office)
18 19, Devdas Kamlleg Block,
Synergy Building, Bandra Kurla Complex-Bandra East,
Mumbai- 400051

ऐसे करें आवेदन-
अगर आप इन पदों के लिए योग्यता रखते है तो आप ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी है-

स्टेप-01

स्टेप-01

सबसे पहले आपको एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers/ पर जाना होगा।

स्टेप-02

स्टेप-02

इसके बाद Join SBI में जाकर "Current Opening" पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-03

स्टेप-03

अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको "Recruitment of Specialist Cadre Officers in SBI" पर क्लिक करना होगा जिसके बाद "Apply Online" पर क्लिक करना है।

स्टेप-04
 

स्टेप-04

अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको "Click Here For New Registration" पर क्लिक करना है।

स्टेप-05

स्टेप-05

इसके बाद एक पॉप अप विंडो खुलेगा जिसमें आपको "CONTINUE" पर क्लिक करना है।

स्टेप-06

स्टेप-06

अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगी जिसमें लाल ऐरो वाली सभी फील्ड में सही जानकारी भरनी है। अब आपका आवेदन सम्पन्न हो जाएगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां देखें-

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
One of India's largest banks, State Bank of India (SBI) has recently vacancies on many posts. These include the post of special management, deputy manager and deputy general manager. If you have the necessary qualifications for the posts of Special Management, Deputy Manager and Deputy General Manager, then you can apply online for these posts.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X