IIESTS Recruitment 2018: अगर आप किसी अच्छी सरकारी नौकरी के लिए इंतजार कर रहे है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए है। दरअसल अभी हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIESTS), शिबपुर ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। पदों की कुल संख्या 109 है। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित फील्ड में मास्टर डिग्री और पीएचडी की डिग्री हासिल की है तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2018 है। आवेदन करने से पहले इस वैकेंसी से जुड़ी ऑफिसियल जानकारी जरूर पढ़ लें।
ऑफिसियल जानकारी इस प्रकार है-
CRITERIA | DETAILS |
Name Of The Posts | प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर |
Organisation | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIESTS), शिबपुर |
Educational Qualification | The candidate must have B.Sc. (Hons) and M.Sc. in Physics/ Chemistry, B.E./ B.Tech/ M.E./ M. Tech. inMaterials Science/ Electronics and Telecommunication Engineering/ Electrical Engineering or in a relevantdiscipline, as degree/ degrees preceding Ph.D. |
Experience | 0 - 10 वर्ष |
Job Responsibilities | टीचिंग |
Skills Required | टीचिंग, टेक्निकल |
Job Location | शिबपुर, पश्चिम बंगाल |
Salary Scale | 2PB-3 with Academic Grade Pay of Rs.6000/- [as per 6th CPC] - 48,000 हजार रूपये प्रतिमाह |
Industry | (IIESTS |
Application End Date | August 27, 2018 |
पदों की संख्या | 109 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
चयन प्रक्रिया | इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर |
ऐसे करें आवेदन-
अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता रखते है तो आखिरी तारीख से पहले इन पदों पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। इन पदों पर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जाना है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIESTS), शिबपुर की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.iiests.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। आवेदन पत्र डाउनलोड करके उसे निर्धारित प्रारूप में भरे। आवेदन फीस के लिए 600 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट रजिस्ट्रार, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIESTS), शिबपुर के फेवर में बनवाएं और अपने सभी दस्तावेज संलग्न करके IIESTS के पते पर भेजे।
आवेदन भेजने का पता-
Registrar,
IIEST, Shibpur
WB -711103
ऑफिसियल जानकारी इस प्रकार है-
RRB Group C Exam 2018: कल से ग्रुप-सी की परीक्षा शुरू, आखिरी समय में रखें इन बातों का ख्याल