UPSC Result 2022: यूपीएससी में राजस्थान को मिली नई पहचान, हर बार पास की परीक्षा

UPSC Result 2022 Rajasthan Toppers: जयसिंहपुरा के सुरजपुरा गांव निवासी सुनील धनवंता ने सोमवार को जारी हुए यूपीएससी 2021 के परिणामों में देशभर में 22 वीं रैक प्राप्त करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

UPSC Result 2022 Rajasthan Toppers: जयसिंहपुरा के सुरजपुरा गांव निवासी सुनील धनवंता ने सोमवार को जारी हुए यूपीएससी 2021 के परिणामों में देशभर में 22 वीं रैक प्राप्त करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सुनील वर्तमान में हैदराबाद पुलिस एकेडमी में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे है। यूपीएससी परीक्षा तो सुनिल ने 2018 में ही पास कर ली थी, लेकिन खुद को और बेहतर बनाने की ललक से लगातार संघर्ष करते रहे। आखिरकार बेहतर प्रदर्शन करते हुए अब देशभर में 22वीं रैंक हासिल की। सुनिल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों को दिया है।

UPSC Result 2022: यूपीएससी में राजस्थान को मिली नई पहचान, हर बार पास की परीक्षा

सुनील ने कहा कि युवा किसी भी प्रकार से भटकाव की स्थिति में ना आए। लगातार मेहनत करते रहे। सफलता अवश्य मिलती है। बताया कि मेरा सपना आईएएस बनने का था जो मैंने पूरा कर लिया है। सुनील ने 2018 से लगातार चार बार यूपीएससी की परीक्षा दी, जिसमें हर बार सफलता प्राप्त की। 2018 में देशभर में 697वीं रैक प्राप्त की। 2019 में यूपीएससी में देशभर में 662वीं रैक प्राप्त की। 2020 में 682वीं रैंक प्राप्त की।

वर्तमान में 2019 के आईपीएस कैडर को लेकर सरदार पटेल राष्ट्रीय पुलिस एकेडमी हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे है। सोमवार को यूपीएससी परिणामों में सुनिल ने देशभर में 22वीं रैंक प्राप्त की। सुनील ने दो माह पूर्व ही शादी की है। पत्नी नीता धवल आईएफएस है। सुनील के पिता प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है। माता संज्या देवी गृहिणी है।

ख्वारानीजी निवासी किसान के बेटे प्रहलाद नारायण शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 104वीं रैंक प्राप्त करते हुए सफलता का परचम लहराया है। शर्मा ने गांव के सरकारी स्कूल में 10वीं तक व जमवारामगढ़ के राउमावि में 12वीं पढ़ाई पूरी की। उन्होंने पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है। पिता मांगीलाल शर्मा किसानी का कार्य करते थे। प्रहलाद पांच भाइयों में सबसे छोटे है। बड़ा भाई ठेकेदार, दूसरे महर्षि अरविंद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, तीसरे नंबर का गांव में परचून की दुकान व चौथे नंबर के भाई पशु चिकित्सक हैं।

प्रहलाद ने दिल्ली में पीजी की पढाई के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। प्रहलाद नारायण शर्मा ने कहा कि सच्ची लगन व दृढ़ संकल्प ने उन्हें सफलता दिलाई। प्रहलाद ने अकोला महाराष्ट्र से बीएससी व दिल्ली यूनिवर्सिटी से जेनेटिक में पीजी की है। अच्छे धावक होने के चलते 2018 में महाराष्ट्र इंटरयूनिवर्सिटी कंपीटिशन 100 व 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर प्राप्त कर चुके है।

नटाटा के रोशन मीणा ने दूसरी बार यूपीएससी परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यूपीएससी परीक्षा परिणाम में उन्होंने 666वीं रैंक प्राप्त की है। वर्ष 2020 में उन्होंने 565वीं रैंक प्राप्त की है। इसी प्रकार थली निवासी नेहा ब्याड़वाल पुत्री प्रहलाद मीना ने यूपीएससी में 260वीं रैंक प्राप्त की है। सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों को दिया है।

UPSC Topper Shruti Sharma Interview यूपीएससी आईएएस टॉपर श्रुति शर्मा ने बताया सफलता का राजUPSC Topper Shruti Sharma Interview यूपीएससी आईएएस टॉपर श्रुति शर्मा ने बताया सफलता का राज

UPSC IAS Topper Ankita Agarwal Interview यूपीएससी टॉपर अंकिता अग्रवाल ने दिए सफलता के चार सूत्रUPSC IAS Topper Ankita Agarwal Interview यूपीएससी टॉपर अंकिता अग्रवाल ने दिए सफलता के चार सूत्र

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
UPSC Result 2022 Rajasthan Toppers: Sunil Dhanwanta, resident of Surajpura village of Jaisinghpura, has brought laurels to the region by securing 22nd rank across the country in the UPSC 2021 results released on Monday. Sunil is currently doing IPS training at Hyderabad Police Academy. Sunil had cleared the UPSC exam in 2018 itself, but struggled continuously with the urge to improve himself. Finally performing better and now secured 22nd rank across the country. Sunil has given the credit of his success to his parents and teachers.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X