यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं कंप्यूटर सिलेबस 2022-23 (UP Board 12th Computer Syllabus PDF Download)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 12वीं के छात्रों की परीक्षा के आयोजन से पहले सत्र 2022-23 का सिलेबस जारी किया गया है। इस सिलेबस के माध्यम से छात्र मार्च 2023 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए अपने विषयों की बेहतर तैयारी कर पाएंगे। सिलेबस 2022-23 आवश्यक मूल्यांकन के बाद रिवाइजड करके जारी किया गया है। छात्र इसे नीचे दिए गए आसान चरणों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। सिलेबस डाउनलोड करने के लिए छात्रों को upmsp.edu.in पर जाना होगा।

कक्षा 12वीं के जो छात्र कंप्यूटर विषय की परीक्षा की तैयारी करने में लगे हैं या तैयारी करना शुरू करने वाले हैं वह जारी किए सिलेबस के अनुसार अपने स्टडी प्लैन बानएं। कक्षा 12वीं कंप्यूटर सिलबेस 2022-23 छात्र सीधा इस लेख के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। सिलबेस छात्रों की सहायता के लिए लेख के अंत मे दिया गया है।

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं कंप्यूटर सिलेबस 2022-23 (UP Board 12th Computer Syllabus PDF Download)

कक्षा 12वीं कंप्यूटर की परीक्षा की आयोजन 60 अंकों के लिए किया जाएगा और 40 अंकों प्रोजेक्ट व्रक होगा। यानी की अंतिम मूल्यांकन 100 अंकों में से किया जाना है। प्रोजेक्ट वर्क औक परिक्षा को पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगं।

यूपी बोर्ड 12वीं कंप्यूटर सिलेबस: कोर्स स्ट्रक्चर

क्रं इकाई अंक
1. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एवं प्रोग्रामिंग
- सॉफ्टवेयर से परिचय
- सॉफ्टवेयर एवं उसके प्रकार 6 अंक
2. एलगौरिथिम, फ्लोरचार्ट, सूडोकोड्स एवं डिसीजन टेबिल 10
3. प्रोग्रामिंग भाषायें
-लो लेवल लैंग्वेज : मशीन एवं एसेम्बली
- हाइई लेविल लैंग्वेज
- कम्पाइलर एवं एन्टरप्रेटर्स
- फोर्थ जनरेशन लैंग्वेज 10 अंक
4. एच टी एम एल प्रोग्रामिंग
-वेब पेज एंव वेबसाइट की अवधारण
-एचटीएमएल से परिचय एवं उनका स्वरूर
-एचटीएमएल टैग्स द्वारा साधारण वेबपेज का निर्माण
-वेब पेज में टेक्सट को फॉर्मेट एवं हाइलाइट करना 10 अंक
5. ऑब्जेक्ट ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग
-ऑब्जेक्ट ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग से परिचय
-ऑब्जेक्ट ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग की आवश्यकता
-ऑब्जेक्ट ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग के लक्षण एवं तत्तव
-क्लास, ऑब्जेक्ट, इनहैरिटेन्स, आपरेटर ओवरलोडिंग आदि से परिचय
-स्ट्रक्चर प्रोग्रामिंग एवं ऑब्जेक्टस ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग में अंतर 8 अंक
6. सी प्रोग्रामिंग (एडवांस्ड प्रोग्रामिंग)
-क्लासेज तथा ऑब्जेक्ट्स
-कन्सट्रक्टर्स एंड डेस्ट्रक्टर्स
-फंक्शन्स
-फंक्शन्स ओवरलोडिंग
-एरायस (Arrays) 10 अंक
7. डाटाबेस कन्सेप्ट
-रिलेशनल डाटाबेस
-स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज का परिचय
- डाटाबेस की अवधारणा 08 अंक

कैसे करें यूपी बोर्ड 12वीं सिलेबस 2022-23 डाउनलोड?

चरण 1 - यूपी बोर्ड 12वीं सिलेबस 2022-23 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर सिलेबस 2022-23 के लिंक पर क्लिक करना है।

चरण 3 - लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कक्षा 12वीं के सिलेबस 2022-23 की पूरी सूची आ जाएगी।

चरण 4 - छात्र अपने विषयों के अनुसार अपने सिलेबस 2022-23 डाउनलोड कर सकते हैं।

छात्रों को बाता दें कि यूपी बोर्ड द्वारा सत्र 2022-23 का सिलेबस पीडीएफ फॉर्मेट में रिलीज किया गया है। छात्र यूपीएमएसपी की आदिकारिक वेबसाइट के अलावा करियर इंडिया हिंद के पेज से भी अपने विषयों के सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ आपको बता दें की जारी सिलेबस में करीब 30 प्रतिशता का सिलेबस घटाया गया है।

यूपी बोर्ड 12वीं कंप्यूटर सिलेबस 2022-23 डाउनलोड करें-

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
El plan de estudios para la sesión 2022-23 ha sido publicado por la Junta de Educación Secundaria de Uttar Pradesh antes de la realización del examen de los estudiantes de la clase 12. A través de este plan de estudios, los estudiantes podrán preparar mejor sus materias para los exámenes de la junta que se realizarán en marzo de 2023. Para descargar el plan de estudios, los estudiantes deben visitar upmsp.edu.in.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X