SBI Clerk Prelims Result 2022 Cut Off Marks: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स कट ऑफ

उत्तराखंडस्टेट बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा कट ऑफ मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकती है। आपको बता दें बैंक द्वारा परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2022 से शुरु किया जा सकता है। अगली आने वाली परीक्षाओं की तिथि की बात करें तो अन्य परीक्षाओं को आयोजन 19, 20 और 25 नवंबर 2022 को किया जाएगा।

स्टेट बैंक क्लर्क के पदों के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और यही कारण है की हर साल इस परीक्षा में प्रतियोगिता बढ़ती जा रही है और इसका असर कट ऑफ भी दिखाई देता है। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए छात्र आगे आयोजित होने वाली मेंस की परीक्षा में शामिल होंगे।

SBI Clerk Prelims Result 2022 Cut Off Marks: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स कट ऑफ

एसबीआई क्लर्क 2022 : महत्वपूर्ण तिथियां

एसबीआई क्लर्क अधिसूचना - 6 सितंबर 2022
आवेदन प्रक्रिया - 7 सितंबर 2022
आवेदन कि अंतिम तिथि - 27 सिलंबत 2022
एसबीआई प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि - 12, 19, 20 और 25 नवंबर 2022
प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट - नवंबर 2022

एसबीआई क्लर्क : परीक्षा का पैटर्न

सेक्शन प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय
इंग्लिश लैंग्वेज 30 30 20
न्यूमेरिकल एबिलिटी 35 35 20
रिजनिंग एबिलिटी 35 35 20
कुल 100 100 1 घंटे

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 2022: अपेक्षित कट-ऑफ मार्क्स

श्रेणियों एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स कट ऑफ मार्क्स

जनरल 75 - 80 अंक
ओबीसी 75 -79 अंक
एससी 60 - 62 अंक
एसटी 65 - 68 अंक
ईडब्लूएस 70 -72 अंक

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 2022 : पिछले साल के कट ऑफ मार्क्स

राज्य एसबीआई प्रीलिम्स कट ऑफ अंक
अरुणाचल प्रदेश 69.25
असम 68.50
अंडमान निकोबार 66.25
गुजरात 64.5
राजस्थान 77.75
हरियाणा 79.75
महाराष्ट्र 66.25
हिमाचल प्रदेश 80.25
उत्तर प्रदेश 81.25
छत्तीसगढ 76.5
पंजाब 75.5
पश्चिम बंगाल 79.75
मध्य प्रदेश 81.75
उड़ीसा 82
कर्नाटक 64.25
तमिलनाडु 61.75
केरल 69
उत्तराखंड 81.75
दिल्ली 83
झारखंड 69.25
सिक्किम 72.50
तेलंगाना 73.75

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 2022: कट ऑफ मार्क्स प्रभावित करने वाले कारक

एसबीआईसी क्लर्क प्रीलिम्स कट ऑफ कई कारको से प्रभावित होती है। जो इस प्रकार है-

बैंक द्वारा किए गए औसत प्रयास
1. बैंक द्वारा उपयोग की जाने वाली
2. सामान्यीकरण विधि
3. बैंक द्वारा घोषित कुल रिक्तियां
4. पूछे गए प्रश्नों का कठिनाई स्तर

SBI Clerk Exam 2022: एसबीआई क्लर्क परीक्षा के दिशानिर्देश जारी, इनको नहीं मिलेगी अनुमतिSBI Clerk Exam 2022: एसबीआई क्लर्क परीक्षा के दिशानिर्देश जारी, इनको नहीं मिलेगी अनुमति

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The Uttarakhand State Bank of India may soon release the SBI Clerk Prelims Exam Cut Off Marks on official website. Let us tell you that the examination can be started by the bank from 12 November 2022. Talking about the date of the next upcoming exams, other exams will be organized on 19, 20 and 25 November 2022.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X