REET Result 2021 रीट रिजल्ट पर अपनी शिकायत ऐसे दर्ज करें

REET Result 2021 Grievance Form Download राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 2 नवंबर को जारी शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (रीट) के परिणाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत प्रपत्र उपलब्ध कराए हैं।

By Careerindia Hindi Desk

REET Result 2021 Grievance Form Download राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 2 नवंबर को जारी शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा रीट के परिणाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत प्रपत्र उपलब्ध कराए हैं। अब, उम्मीदवार इन प्रपत्रों के माध्यम से परिणाम, स्कोर कार्ड और परीक्षा के अन्य पहलुओं पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

REET Result 2021 रीट रिजल्ट पर अपनी शिकायत ऐसे दर्ज करें

रीट के कुछ परीक्षार्थी की ओर से ओएमआर शीट बदलने की शिकायत के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आपत्ती मांगना शुरू कर दिया है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट) 2021 के कुछ परीक्षार्थियों ने स्तर प्रथम की परीक्षा के दौरान स्तर द्वितीय की अथवा स्तर द्वितीय की परीक्षा के दौरान स्तर प्रथम की ओएमआर शीट परीक्षा केन्द्र पर दी गई थी।

इसके बाद ओएमआर शीट पर अपनी परीक्षा बुकलेट की सीरीज का अंकन गलत किया हो ,ऐसे परीक्षार्थी अपनी आपत्ति रीट की वेबसाइट www. reetbser21.com लिंक Grievance on result REET-2021 : For level 1 या Grievance on result REET-2021 : For level 2 पर 8 नवम्बर से 13 नवंबर तक निशुल्क दर्ज करा सकते हैं।

REET Result 2021 Grievance Form Download Link

आपत्ति दर्ज कराने के लिए परीक्षार्थी को अपना प्रवेश पत्र और ओएमआर शीट की परीक्षार्थी प्रति को स्कैन कर रीट की वेबसाइट पर दर्ज करना होगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ डीपी जारोली ने बताया कि बोर्ड को कुछ परीक्षार्थियों से ऐसी शिकायतें मिली है कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर वांछित स्तर की परीक्षा की ओएमआर शीट नहीं दी गई, जिसके कारण उनके परीक्षा में अंक कम आए। बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों को राहत देते हुए उनसे आपत्तियां मांगी है। बोर्ड ऐसी आपत्तियों पर त्वरित कार्यवाही करेगा।

बता दें की राजस्थान बोर्ड ने 26 सितंबर को रीट परीक्षा 2021 आयोजित की थी और आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, 16 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। लेवल 1 की परीक्षा में अजमेर के अजय वैष्णव बैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने टॉप किया है और लेवल 2 की परीक्षा में श्रीगंगानगर के कीरत सिंह, बीकानेर की सुरभि पारिख और राजसमंद के निबारम ने पहला स्थान हासिल किया है।

रीट परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के स्कूलों में 60,000 पदों को भरने की घोषणा की। सीएम के ट्वीट में कहा गया है कि शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में शिक्षक, बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, लेक्चरर, सेकेंड ग्रेड टीचर, बेसिक एजुकेशन टीचर और फिजिकल एजुकेशन टीचर जैसे विभिन्न पदों पर रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया है।

REET Result 2021 Merit List Cut off Marks राजस्थान रीट रिजल्ट 2021 मेरिट लिस्ट कट ऑफ मार्क्स डाउनलोड करेंREET Result 2021 Merit List Cut off Marks राजस्थान रीट रिजल्ट 2021 मेरिट लिस्ट कट ऑफ मार्क्स डाउनलोड करें

REET Exam 2021: वसुंधरा राजे ने रीट परीक्षा में लगाया धांधली का आरोप, नौकरियों की नीलामी हो रहीREET Exam 2021: वसुंधरा राजे ने रीट परीक्षा में लगाया धांधली का आरोप, नौकरियों की नीलामी हो रही

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
REET Result 2021 Grievance Form Download Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) Rajasthan Board of Secondary Education has started raising objections after some REET candidates complained of changing the OMR sheet. Some of the candidates of Rajasthan Teacher Eligibility Test (REET) 2021 were given OMR sheet of Level I during Level I examination or Level I during Level II examination at the examination center.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X