RBSE 12th Arts Result 2022 Analysis राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2022 का विश्लेषण

Rajasthan Board 12th Arts Result 2022 Analysis Statistics राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 12वीं कक्षा में कला वर्ग प्रदेश के विद्यार्थियों का सबसे अधिक पसंदीदा वर्ग है।

Rajasthan Board 12th Arts Result 2022 Analysis Statistics : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 12वीं कक्षा में कला वर्ग प्रदेश के विद्यार्थियों का सबसे अधिक पसंदीदा वर्ग है। परीक्षाओं के आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि 12वीं कक्षा के विज्ञान और कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थियों की कुल संख्या से भी दो गुने विद्यार्थी कला वर्ग में प्रविष्ट होते रहे हैं। कला वर्ग में 2021 को छोड़ दें तो पिछले छह सालों में परिणाम कभी 90 प्रतिशत से अधिक नहीं रहा। 2017 से 2020 तक पांच सालों में परिणाम करीब 2 प्रतिशत ही इंक्रीज हुआ, लेकिन 2021 में परिणाम अचानक करीब 10 प्रतिशत तक बढ़ गया। इसके पीछे मुख्य वजह यही थी कि 2021 में परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थीं और विद्यार्थियों का उत्तीर्ण कर दिया गया था। बोर्ड द्वारा 12वीं कला वर्ग की 2017 से 2022 तक आयोजित परीक्षाओं में विद्यार्थियाें की संख्या में घटत बढ़त बनी रही। इन छह वर्षों में मात्र 2018 ऐसा वर्ष रहा जिसमें परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या साढ़े पांच लाख से कम थी। शेष अन्य वर्षों में विद्यार्थियों की संख्या 5.66 लाख से लेकर 5.92 लाख तक रही है। अजमेर 12वीं कक्षा में किसी वर्ग में स्थान नहीं बना पाया। 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स के बाद आर्ट्स में भी अजमेर उल्लेखनीय स्थान नहीं बन पाया है। कला वर्ग में अजमेर का कुल परिणाम 95.13 प्रतिशत रहा है।

RBSE 12th Arts Result 2022 Analysis राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2022 का विश्लेषण

राजस्थान बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं की संवीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय के विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं की संवीक्षा कराने और उत्तर पुस्तिकाओं की प्रति ऑनलाइन प्राप्त करने का मौका दिया गया है। विद्यार्थी परिणाम इसके लिए सामान्य शुल्क के साथ दस दिन में आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2022 में प्रविष्ट सभी परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम घोषणा तिथि से 10 दिन में बिना विलंब शुल्क 300 रुपए के साथ आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 5 दिन तक विलंब शुल्क 300 रुपए सहित आवेदन किया जा सकेगा। उत्तर पुस्तिका की संवीक्षा कराने एवं संवीक्षा उपरांत स्कैन प्रति प्राप्त करने के लिए बोर्ड वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर स्क्रूटनी 2022 लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। दिशा-निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं।

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में लड़कियां टॉप
12वीं कला वर्ग में लड़कियों ने कामयाबी के झंडे गाढ़ रखे हैं। हर साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए शिखर पर बनी रहीं। 2017 से 2021 तक लड़कियों का परिणाम कभी 91 प्रतिशत से नीचे नहीं रहा, जबकि लड़कों का परिणाम 2020 तक 88.45 प्रतिशत से अधिक नहीं हुआ। यानी करीब 3 प्रतिशत परिणाम लड़कियों का अधिक नजर आ रहा है। 2021 में जब सब विद्यार्थियों को उत्तीर्ण कर दिया गया था, उस समय भी लड़कों का परिणाम 98.97 प्रतिशत रहा था, इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए परिणाम 99.19 प्रतिशत दिया। 2022 में बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की। इस बार भी विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और परिणाम 96.33 प्रतिशत रहा, जो परीक्षा वाली सालों के मुकाबले में अब तक का सबसे बेहतर रहा है। लड़कियों ने इस बार भी अपना वर्चस्व बनाए रखा।

राजस्थान बोर्ड क्षेत्रीय भाषा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कला वर्ग में गुजराती साहित्य सहित 4 विषय ऐसे हैं, जिनमें परीक्षा देने वाला एक भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ है। इन सभी 4 विषयों के परिणाम शतप्रतिशत रहे हैं। गुजराती साहित्य का विषय लेकर प्रदेश के 14 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 3 प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में शामिल हुए। इस विषय में रेगुलर और प्राइवेट सभी 14 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। तबला में मात्र 2 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और दोनों ही उत्तीर्ण हो गए। सितार में प्रदेश भर से मात्र 38 परीक्षार्थी बैठे और इनमें भी कोई फेल नहीं हुआ। फिलॉस्फी में कुल 6 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। इनमें फिलॉस्फी के रेगुलर स्टूडेंट्स की संख्या 2 ही है जबकि प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में 4 विद्यार्थी बैठे। सभी छह परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे और परिणाम शत प्रतिशत रहा।

राजस्थान रिजल्ट में जैसलमेर टॉप
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कला वर्ग के परिणाम में जैसलमेर जिला परिणाम में सर्वप्रथम रहा है। यहां से परीक्षा देने वाले 98.15 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। पहले 10 स्थानों पर जयपुर और अजमेर जैसे बड़े शहरों के नाम शामिल नहीं हो सके हैं। जिलेवार सूची में पहले स्थान पर जैसलमेर, दूसरे पर सीकर रहा है। यहां का परिणाम 97.78 प्रतिशत रहा है। 96.69 प्रतिशत तक परिणाम देने वाले कुल 10 स्थानों पर 12 जिले शामिल हैं। छठे नंबर पर डूंगरपुर व दौसा तथा 10वें नंबर पर राजसमंद और चूरू जिले संयुक्त रूप से रहे हैं।

इन विषयों में सर्वाधिक छात्र
बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हिंदी व अंग्रेजी कंपलसरी में रिकॉर्ड 640211 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। इनमें से हिंदी में 6 लाख 33 हजार 177 विद्यार्थी पास हुए। हिंदी का परिणाम 98.90 प्रतिशत रहा, जबकि अंग्रेजी में 631386 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे और परिणाम प्रतिशत 98.62 रहा।

RBSE 12th Arts Result 2022 Statistics राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 में लड़कियों ने मारी बाजी, देखें आंकड़ेंRBSE 12th Arts Result 2022 Statistics राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 में लड़कियों ने मारी बाजी, देखें आंकड़ें

RBSE 12th Marksheet 2022 राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस कॉमर्स मार्कशीट कहां मिलेगी जानिएRBSE 12th Marksheet 2022 राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस कॉमर्स मार्कशीट कहां मिलेगी जानिए

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Rajasthan Board 12th Arts Result 2022 Analysis Statistics : Arts class is the most favorite class of the students of the state in class 12th organized by the Rajasthan Board of Secondary Education. It is clear from the data of the examinations that more than twice the total number of students of Science and Commerce of class 12th, more than twice the total number of students in Arts stream have been admitted. In the arts stream, the result has never been more than 90 percent in the last six years, except in 2021. In the five years from 2017 to 2020, the result increased only about 2 percent, but in 2021 the result suddenly increased to about 10 percent.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X