MP Board Special Result 2021 एमपी बोर्ड स्पेशल परीक्षा रिजल्ट घोषित, जानिए पास प्रतिशत

MP Board Special Result 2021 माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सोमवार को हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी/हायर सेकण्डरी व्यावसायिक की विशेष परीक्षा-2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। हाईस्कूल नियमित विशेष परीक्षा वर्ष-2021 में कुल 5169 परीक्ष

By Careerindia Hindi Desk

MP Board Special Result 2021 माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सोमवार को हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी/हायर सेकण्डरी व्यावसायिक की विशेष परीक्षा-2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। हाईस्कूल नियमित विशेष परीक्षा वर्ष-2021 में कुल 5169 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें प्रथम श्रेणी में 2515 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 857 परीक्षार्थी एवं तृतीय श्रेणी 65 परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं 294 छात्रों को पूरक की पात्रता आई है और 1109 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम 66.49 प्रतिशत रहा है।

MP Board Special Result 2021 एमपी बोर्ड स्पेशल परीक्षा रिजल्ट घोषित, जानिए पास प्रतिशत

हायर सेकण्डरी नियमित विशेष परीक्षा में कुल 4927 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें प्रथम श्रेणी में 2756 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 1077 परीक्षार्थी एवं तृतीय श्रेणी 78 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। 476 छात्रों को पूरक आई है। कुल 4875 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। 488 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित हुए है। इस प्रकार हायर सेकण्डरी नियमित विशेष परीक्षा परीक्षा 2021 में परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 79.37 है। इसके अलावा हायर सेकण्डरी व्यावसायिक विशेष परीक्षामें कुल 35 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें प्रथम श्रेणी में 32 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 01 परीक्षार्थी पास हुए हैं। उत्तीर्ण का प्रतिशत 94.28 है। परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाईट की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है।

ऐसे बनेगा रिजल्ट, पूरक परीक्षा के लिए 17 तक आवेदन
ऐसे छात्रों की परीक्षा अंक / श्रेणी सुधार मान्य किये जाने पर छात्रों की दोनों परीक्षाओं के परिणाम (मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 अथवा विशेष परीक्षा वर्ष 2021) में से जो भी श्रेष्ठ होगा उसे अंतिम मान कर छात्र को अकसूची जारी की जाएगी। ऐसे छात्रों को पूरक की पात्रता नहीं रहेगी किन्तु यदि कोई छात्र मुख्य परीक्षा में सम्पूर्ण विषयों में अनुपस्थित रहा है तथा विशेष परीक्षा में शामिल होकर पूरक की पात्रता होने पर पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा। छात्र पुर्नगणना एवं उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के लिये दिनांक 11 से 17 अक्टूबर तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है । पूरक पात्र छात्र दिनांक 11.10, 2021 से पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

स्वाध्यायी की यह रही स्थिति
हाईस्कूल स्वाध्यायी विशेष परीक्षा वर्ष 2021 में कुल 3272 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें प्रथम श्रेणी में 1899 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 817 परीक्षार्थी एवं तृतीय श्रेणी 127 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। 118 छात्रों को पूरक आई है। इस प्रकार कुल 3235 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। वहीं 274 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित हुए हैं। हाईस्कूल स्वाध्यायी विशेष परीक्षा में परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.88 है। हायर सेकण्डरी स्वाध्यायी विशेष परीक्षा वर्ष 2021 में कुल 431 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें प्रथम श्रेणी में 149 परीक्षार्थी. द्वितीय श्रेणी में 140 परीक्षार्थी एवं तृतीय श्रेणी 13 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 51 छात्रों को पूरक आई है। 426 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। कुल 73 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 70.06 है।

MP School Reopen News: मध्य प्रदेश में 20 सितंबर से खुलेंगे सभी स्कूल, एसओपी पढ़ेंMP School Reopen News: मध्य प्रदेश में 20 सितंबर से खुलेंगे सभी स्कूल, एसओपी पढ़ें

MP Colleges Reopen Guidelines: मध्य प्रदेश कॉलेज विश्वविद्यालय 15 सितंबर से खुलेंगे, पढ़ें दिशानिर्देशMP Colleges Reopen Guidelines: मध्य प्रदेश कॉलेज विश्वविद्यालय 15 सितंबर से खुलेंगे, पढ़ें दिशानिर्देश

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
MP Board Special Result 2021 The Board of Secondary Education has released the result of special examination-2021 of High School / Higher Secondary / Higher Secondary Professional on Monday. A total of 5169 candidates had appeared in the High School Regular Special Examination Year-2021, in which 2515 candidates have passed in the first class, 857 candidates in the second class and 65 candidates in the third class have passed. At the same time, 294 students have got the eligibility of supplementary and 1109 candidates have failed. The exam result is 66.49 percent.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X