MBA Entrance Exam : वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में कैट, जैट, स्नैप, एमआईकैट, आईआरएमएसैट और एसपीजैट की वरीयता में 15 फीसदी इजाफा हुआ जबकि एनमैट, आईबीसैट और आईआईएफटी की वरीयता में 12 से 25 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। एमबीए एंट्रेंस एग्जाम्स से संबंधित ये ट्रेंड्स और ऐसे ही कई प्रेफरेंसेज सामने आए हाल ही कॅरिअर व कॉलेज सलेक्शन वेबसाइट शिक्षा डॉट कॉम की एमबीए आउटलुक 2021 नाम की रिपोर्ट में। इस रिपोर्ट में एमबीए करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स के बीच न केवल एग्जाम्स की पसंद को लेकर बल्कि उनमें लोकेशन और स्पेशलाइजेशंस को लेकर सामने आने वाले ट्रेंड्स पर भी रोशनी डाली गई है।

स्पेशलाइजेशंस
रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में पसंदीदा स्पेशलाइजेशंस की लिस्ट में एमबीए इन फाइनेंस ने बाजी मारी और यह नॉर्थ, साउथ व सेंट्रल इंडिया के एस्पिरेंट्स की वरीयता में शुमार हुआ। दूसरी ओर मार्केटिंग व ह्यूमन रिसोर्स एंड ऑपरेशंस की प्रेफरेंस घटी और बिजनेस एनालिटिक्स और आईटी एंड सिस्टम्स की बढ़ी। आंत्रप्रेन्योरशिप, एग्रीकल्चर एंड फूड बिजनेस व हैल्थकेयर इमरजिंग स्पेशलाइजेशंस की श्रेणी में शामिल हुए।
कॉलेज लोकेशंस
2020 में पूर्वी, उत्तरी और मध्य भारत से आने वाले एमबीए एस्पिरेंट्स के बीच अपने शहर की तुलना में दिल्ली, बैंगलुरू और मुम्बई जैसे बड़े शहर ज्यादा पसंदीदा रहे। दूसरी ओर पश्चिमी और दक्षिणी भारत के एस्पिरेंट्स ने अपने होम स्टेट या टाउन को इन बड़े शहरों की तुलना में ज्यादा पसंद किया।
ज्यादा वरीयता
नागपुर और चेन्नई पश्चिमी भारत में सूरत और इंदौर से ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं। साथ ही ट्रेंड्स यह भी बता रहे हैं कि चेन्नई मध्य भारत के स्टूडेंट्स की पसंद भी बन रहा है। दिल्ली, बेंगलूर और पुणे जैसे प्रमुख शहरों को पेंडिमिक ईयर में कम पसंद किया गया।
Visual Arts Career Options विजुअल आर्ट में करियर की अपार संभावनाएं, ऐसे करें शुरुआत
Company Secretary Career Course Salary Syllabus: कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए नए पैटर्न के अनुरूप करें तैयारी