JoSAA 2022 Seat Allotment: जेईई एडवांस टॉपर की पहली पसंद आईआईटी बॉम्बे, जान आंकडों के माध्यम से

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी- JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई थी। हाल ही में 18 सितबंर 2022 को मॉक सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया की गई थी। सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया के पहले राउंज कि लिस्ट 23 सितंबर 2022 को जारी होनी थी। जारी इस लिस्ट में अनुसार 100 में 69 उम्मीदवारों ने आईआईटी बॉम्ब में अपनी सीट सुरक्षित की है। जिसमें से 68 उम्मीदवारों ने कंप्यूट साइंस इंजीनियरिंग कोर्स का चयन किया है तो वहीं एक उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग फिजिकस का चयन किया है। पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट में 100 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें से 93 उम्मीदवारों ने आईआईटी बॉम्बे को अपनी पहली प्रेफरेंस में रखा था जिसमें से केवल 69 उम्मीदवारों की ही उनकी प्रथम प्रेफरेंस का शिक्षण संस्थान प्राप्त हो पाया है। 100 उम्मीदवारों की जारी इस लिस्ट में 28 उम्मीदवारों को आईआईटी दिल्ली और 3 उम्मीदवारों ने आईआईटी मद्रास में प्रवेश लिया है।

JoSAA 2022 Seat Allotment: जेईई एडवांस टॉपर की पहली पसंद आईआईटी बॉम्बे, जान आंकडों के माध्यम से

1.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए जेईई एडवांस परीक्षा में

इस साल (2022) हुई जेईई एडवांस की पेपर 1 और पेपर 2 में 1,55,538 उम्मीदवरा शामिल हुए। जिसमें से 40,712 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की। पास उम्मीदवारों में 6,516 उम्मीदवार महिलाएं थी। 23 आईआईटी संस्थानों में उम्मीदवार प्रवेश लेने के इंतजार में है। इन 23 आईआईटी संस्थानों में कुल 16,598 सीटें है। जिसमें से महिला उम्मीदवारों के लिए 1,567 एक्स्ट्रा सीटें भी शामिल हैं। JoSAA सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 6 राउंड में आयोजित की जांएगी ताकि क्वालिफाइ करने वाले छात्रों को प्रवेश दिया जा सके। JoSAA द्वारा आयोजित सभी राउंड पूरे होने के बाद सीएसएवी-स्पेशल राउंड का आयोजन 24 अक्टूबर 2022 से शुरू किया जाएगा। इसी के साथ काउंसलिंग प्रक्रिया 6 नंबर तक पूरी करने की उम्मीद जताई जा रही है।

पीछले साल के आंकड़ें

साल 2021 में जेईई एडवांस परीक्षा में 100 रैंक होल्डर की लिस्ट में से 62 उम्मीदवारों ने आईआईटी बॉम्बे में प्रेवश लिया था, 2020 में 58 रैंक होल्डर उम्मीदवारों ने आईआईटी बॉम्बे को चुना और 2019 और 2018 में क्रमशः 62 और 59 उम्मीदवारों ने आईआईटी बॉम्बे में प्रवेश लिया। 500 जेईई एडवांस रैंक होल्डर की पहली पसंद आईआईटी बॉम्बे है जिसमें से केवल 173 उम्मीदवारों की इसमें सीट प्राप्त होती है और 127 को आईआईटी दिल्ली में प्रवेश का मौका मिलता है।

जेईई एडवांस परीक्षा 2022 का आयोजन 28 अगस्त को किया गया था। जिसका परीक्षा रिजल्ट 11 सितंबर 2022 क जारी किया गया। 18 सितंबर 2022 को इसके मॉक सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी की गई।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Joint Seat Allocation Authority- JoSAA counseling process was already started. Recently the mock seat allotment process was done on 18th September 2022. Before the seat allotment process, the round list was to be released on 23 September 2022. According to this list released, 69 candidates out of 100 have secured their seats in IIT Bomb. 28 candidates got admission in IIT Delhi and 3 candidates got admission in IIT Madras.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X