एचपी बोर्ड 12वीं फिजिकल एजुकेशन मॉडल पेपर 2022-23 (HP Board 12th Physical Education Model Paper PDF Download)

एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों ने टर्म 2 की परीक्षा की तैयारी कर दी है। तैयारी शुरू कर चुके छात्र या शुरू करने वाले छात्रों को बता दें की हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं टर्म 2 के मॉडल पेपर पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं, ताकि छात्र अपनी परीक्षा तैयारी में मॉडल पेपर 2022-23 शामिल कर बेहतर स्कोर प्राप्त कर सकें। हिमाचल बोर्ड द्वारा छात्रों की सहायता के लिए जारी मॉडल पेपर 2022-23 एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए गए हैं। छात्र इन्हें नीचे दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र करियर इंडिया हिंदी के पेज से भी अपने विषय के मॉडल पेपर 2022-23 डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिंक लेख के अंत में दिये गए हैं।

जो छात्र इस साल एचपीबोर्ड कक्षा 12वीं फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा में तैयारी करने वाले हैं उन्हें बता दें की वह इस विषय भी उतना ही ध्यान दें जितन अन्य मुख्य विषयों पर देते हैं। अक्सर ही छात्र फिजिकल एजुकेशन को खेल मान कर सोचते हैं कि इस में पास होना आसान है, लेकिन ये सच नहीं है। फिजिकल एजुकेशन में सभी खेलों की जानकारी उनके प्रकार, नियम आदि के साथ बेसिक फर्स्ट एड से साथ खेल के दौरन होने वाली हर प्रकार की इंजरी से निपटने के बारे में सिखाया जाता है। इस लिए छात्र बोर्ड द्वारा जारी मॉडल पेपर चेक करें ताकि उन्हें पूछे जाने वाले प्रश्नों आदि के बारे में पता लग सके और साथ ही अंक योजना को समझ सकें। छात्रों की सहायता के लिए फिजिकल एजुकेशन का मॉडल पेपर 2022-23 लेख के अंत में दिया गया है। जिसे डाउनलोड करने के लिए छात्रों को दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है।

एचपी बोर्ड 12वीं फिजिकल एजुकेशन मॉडल पेपर 2022-23 (HP Board 12th Physical Education Model Paper PDF)

एचपीबोर्ड कक्षा 12वीं फिजिकल एजुकेशन : स्ट्रक्चर

- परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है, पार्ट ए और पार्ट बी।
- पार्ट ए में डिस्क्रिप्टीव प्रश्न हैं। जो कुल 5 प्रश्न है और प्रत्येक प्रश्न 5 अंक है। यानी पार्ट ए कुल 30 अंकों के लिए है।
- पार्ट बी एमसीक्यू प्रश्न हैं। जिसमें कुल 20 प्रश्न है और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है। यानी ये सेक्शन कुल 20 अंकों का है।
- दोनों पार्ट मिलाकर परीक्षा का आयोजन कुल 50 अंकों के लिए किया जाएगा।

कैसे करें कक्षा 12वीं एचपी बोर्ड मॉडल पेपर 2022-23 डाउनलोड

एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं मॉडल पेपर 2022-23 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट पर दिए गए डाउनलोड सेक्शन से मॉडल पेपर के लिंक पर क्लिक करना है। लिकं पर क्लिक करने के बाद सामने आई सूची में प्लस 2 पर जाना है जो कक्षा 12वीं का सेक्शन है। यहां से अपने विषय की पीडीएफ डाउनलोड करें।

एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं मॉडल पेपर 2022-23 डायरेक्ट लिंक

एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं फिजिकल एजुकेशन मॉडल पेपर 2022-23 डाउनलोड करें-

एचपी बोर्ड 12वीं इकोनॉमिक्स मॉडल पेपर 2022-23 (HP Board 12th Economics Model Paper PDF Download)एचपी बोर्ड 12वीं इकोनॉमिक्स मॉडल पेपर 2022-23 (HP Board 12th Economics Model Paper PDF Download)

 एचपी बोर्ड 12वीं कंप्यूटर साइंस मॉडल पेपर 2022-23 (HP Board 12th Computer Science Model Paper PDF Download एचपी बोर्ड 12वीं कंप्यूटर साइंस मॉडल पेपर 2022-23 (HP Board 12th Computer Science Model Paper PDF Download

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
HP Board Class 12th students have prepared for term 2 exam. Let the students who have started the preparation or the starting students know that the model papers of class 12th term 2 have already been released by the Himachal Pradesh Board. For the help of the students the Model Paper of Physical Education 2022-23 is given at the end of the article. To download which the students have to click on the given download button.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X