एचपी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी टर्म 2 सिलेबस 2022-23 (HP Board 12th English Term 2 Syllabus PDF Download)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं के टर्म 2 की परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 में किया जा सकता है। परिक्षाओं की तिथियां फिलहाल जारी नहीं की गई है। साथ ही आपको बता दें की आधिकारिक तौर पर परीक्षा की तिथियों को लेकर कोई सूचना भी जारी नहीं की गई है। बोर्ड द्वारा परीक्षा की तिथियां आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएंगी। लेकिन क्योंकी परीक्षा का आयोजन 2023 में किया जाएगा जिसके अनुसार अब परीक्षा में ज्यादा समय नहीं बचा है। तो जो छात्र 2023 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से टर्म 2 का सिलेबस जरूर डाउनलोड करें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें।

एचपी बोर्ड द्वारा टर्म 2 का सिलेबस पहले ही जारी कर दिया गया था ताकि छात्रों को किसी प्रकार समस्या का सामना न करना पड़े और वह शांती से परीक्षा की तैयारी कर सकें। छात्रों कि और सहायता के लिए बोर्ड द्वारा मॉडल पेपर भी जारी कर दिए गए हैं। जिसके माध्यम से छात्र और बेहतर ढंग से तैयारी कर पाएंगे और परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त कर पाएंगे। छात्र टर्म 2 के सिलेबस में शामिल अध्यायों और उनकी अंक योजना के अनुसार परीक्षा की तैयार कर सकती है। छात्रों को परीक्षा की तैयार करते समय ये ध्यान देने की जरूरत है कि वह किस विषय या उसके किस चैप्टर में कमजोर हैं ताकि वह अपनी तैयार को आकलन करें और उसके अनुसार प्लान तैयार कर सकें।

एचपी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी टर्म 2 सिलेबस 2022-23 (HP Board 12th English Term 2 Syllabus PDF Download)

कक्षा 12वीं के जो छात्र अंग्रेजी भाषा की तैयारी कर रहें है वह अंग्रेजी टर्म 2 का सिलेबस 2022-23 करियर इंडिया के इस लेख के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों की सहायता के लिए सिलेबस लेख के अंत में पीडीएफ फॉरमेंट में दिया गया है।

एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं अंग्रेजी टर्म 2 सिलेबस 2022-23 : कोर्स स्ट्रक्चर

1. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
ए) अनसीन पैसेज
बी) नोट मेकिंग
2. क्रिएटिव राइटिंग स्किल्स
ए) नोटिस राइटिंग एंड क्लासिफाइड एडवरटाइजिंग
बी) रिपोर्ट राइटिंग
सी) लेटर राइटिंग
(i) बिजनेस लेटर
(ii) ऑफिशियल लेटर
डी) आर्टिकल राइटिंग
3. लिटरेचर
बुक - 1 फ्लेमिंगो (प्रोस)
(i) इंडिगों
(ii) कवियों और पेनकेक्स
(iii) साक्षात्कार (भाग I और II) (iv) जाने के स्थान

कविता
(i) द थींग ऑफ ब्यूटि
(ii) ए रोडसाइड स्टैंड
(iii) आंटी जेनिफर की टाइगर्स

बुक - 2 विस्टा (प्रोस)
(i) क्या जादूगर को मम्मी को मारना चाहिए?
(ii) शुड विजर्ड हिट मॉमी
(iii) इवान ट्राइस - क्यू लेवल
(iv) ममोरी ऑफ चाइल्डहुड

कैसे करें कक्षा 12वीं एचपी बोर्ड अंग्रेजी टर्म 2 सिलेबस 2022-23 डाउनोलड?

1. कक्षा 12वीं टर्म 2 का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाना है।
2. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए डाउनलोड के सेक्शन पर क्लिक करना है।
3. डाउनलोड सेक्शन में दिए गए सिलेबस के लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्रों के सामने सिलेबस 2022-23 की पूरी लिस्ट खुल जाएगी।
4. इस लिस्ट से छात्र प्लस 2 में जाकर अपने विषयों के अनुसार सिलेबस 2022-23 डाउनलोड कर सकते हैं।

एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं सिलेबस 2022-23 डायरेक्ट लिंक

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

एचपी बोर्ड 12वीं केमिस्ट्री टर्म 2 सिलेबस 2022-23 (HP Board 12th Chemistry Term 2 Syllabus PDF Download)एचपी बोर्ड 12वीं केमिस्ट्री टर्म 2 सिलेबस 2022-23 (HP Board 12th Chemistry Term 2 Syllabus PDF Download)

एचपी बोर्ड 12वीं बिजनेस स्टडीज सिलेबस 2022-23 (HP Board 12th Business Studies Syllabus PDF Download)एचपी बोर्ड 12वीं बिजनेस स्टडीज सिलेबस 2022-23 (HP Board 12th Business Studies Syllabus PDF Download)

एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं अंग्रेजी टर्म 2 सिलेबस 2022-23 डाउनलोड करें-

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The Term 2 Syllabus was already released by the HP Board so that the students do not face any problem and can prepare for the exam peacefully. Model papers have also been issued by the board for the further assistance of the students. Through which students will be able to prepare better and get good score in the exam. Students can definitely download term 2 syllabus from hpbose.org.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X