DUET PG Exam 2022 : एनटीए जल्द ही डीयूईटी पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड करेगा जारी, यहां करें चेक

नेशनल टेस्ट एजेंसी - एनटीए जल्द ही दिल्ली विश्वविद्यालय एंट्रेंस टेस्ट - डीयूईटी पोस्ट ग्रेजुएट 2022 के एडमिट कार्ड जल्द जारी कर सकती है। एनटीए द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए डीयूईटी 2022 का आयोजन 17 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 के बीच किया जाना है। जिन उम्मीदवारों ने इस पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, एडमिट कार्ड जारी होने के बाद वह अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डीयूईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने से पहले एनटीए उम्मीदवारों के लिए एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी करेगा। खैर अब परीक्षा में ज्याग समय नहीं रह गया है, तो परीक्षा में शामिल होन वाले उम्मीदवारों को सलाह है कि वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.c.in/duetexam पह अपनी नजर बनाएं रखे। ताकि सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड से या फिर परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी उनसे छुटे न।

DUET PG Exam 2022 : एनटीए जल्द ही डीयूईटी पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड करेगा जारी, यहां करें चेक

डीयूईटी परीक्षा का आयोजन भारत के 28 शहरों में किया जाएगा। डीयूईटी परीक्षा 74 पीजी कोर्सों के लिए और 55 पीएचडी कोर्सों के लिए आयोजित की जाने वाली है। परीक्षा के आयोजन और रिजल्ट जारी होने के बाद सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया की शुरुआत होगी। जिसमें छात्र अपनी रैंक के अनुसार कॉलेजों में प्रवेश ले पाएंगे।

डीयूईट पीजी 2022 : टाइम स्लॉट

डीयूईट पीजी 2022 की परीक्षाओं को आयोजन हर दिन 3 स्लॉट में किया जाएगा। पहला स्लॉट सुबह, दुसरा दोपहर और तीसरा शाम। परीक्षा की समय अवधि 2 घटें की है।

प्रथम स्लॉट- सुबह 8 से 10 बजे का
दूसरा स्लॉट - दोपहर 12:30 से 2:30 का
तीसरा स्लॉट - शाम 5 बजे से 7 बजे का

डीयूईट पीजी 2022 के एडमिट कार्ड कैसे करें चेक

1. डीयूईट पीजी 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए डीयूईट की आधिकारिक वेबसाइट nta.c.in/duetexam पर जाना है।

2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपज पर दिए गए पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना है।

3. एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

4. नए खुले इस पेज पर आपको अपने आवेदन पत्र की संख्या को डालना है या फिर क्रिएट की गई आईडी पासवर्ड का भर के सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।

5. सबमिट करने के बाद आपके सामने आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा। अपने एडमिट कार्ड क डाउनलोड करें और याद इसका प्रिंट भी लें।

सोशल मीडिया में करियर की अपार संभावनाएं, ऐसे करें शुरुआतसोशल मीडिया में करियर की अपार संभावनाएं, ऐसे करें शुरुआत

IIT Kanpur जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तयारी कैसे करेंIIT Kanpur जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तयारी कैसे करें

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
National Test Agency - NTA may soon release Delhi University Entrance Test - DUET Post Graduate 2022 Admit Card 2020. DUET 2022 for admission to Post Graduation Course is to be conducted by NTA from 17 October 2022 to 21 October 2022. Admit cards can be downloaded from the official website nta.c.in/duetexam.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X