28 October 2022: जानिए 28 अकटूबर के टॉप करेंट अफेयर्स बारे में

28 October 2022 Current Affairs: आज के इस युग में सरकारी नौकरी प्राप्त करना कोई आसान कार्य नहीं है। हर साल कई सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इसके अलावा यूपीएसई, एसएससी जैसी कई प्रतियोगिता परीक्षाएं हैं जिनके लिए उम्मीदवार आवेदन करते हैं और ये परीक्षाएं इतनी कठिन होती हैं कि उम्मीदवार इनके लिए सालों साल तैयार करते हैं। इन परीक्षाओं में सबसे अधिक प्रश्न करेंट अफेयर्स संबंधित आते हैं जिसकी जानकारी छात्रों को होनी चाहिए। न सिर्फ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बल्कि करेंट अफेयर्स इस समय एक ऐसा विषय है जो हर उम्र के व्यक्ति के लिए आवश्यक है। सभी को आस-पास होने वाली गतिविधियों के साथ-साथ देश-विदेश में होने वाली गतिविधियों की जानकाारी भी होनी चाहिए। इससे न केवल ज्ञान बढ़ाता है उसके साथ आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। करेंट अफेयर्स में आपकी सहायता करने के लिए हम लाए हैं आपके लिए डेली करेंट अफेयर्स की सीरिज जो आपको परीक्षा की तैयारी में सहायता करेगी। आइए जाने 28 अक्टूबर 2022 के करेंट अफेयर्स के बारे में -

28 October 2022: जानिए 28 अकटूबर के टॉप करेंट अफेयर्स बारे में

टॉप करेंट अफेर्यस

टी 20 वर्लड कप रैंकिंग लिस्ट

हाल ही में हुए मैचों में विराट कोली के बेहतरीन प्रदर्शन के बादा जारी हुई टी 20 वर्लड कप रैंकिंग लिस्ट में वह 15वें पायदान से उठ कर 9वें स्थान पर 635 पॉइंट्स के साथ पहुंचे। इस लिस्ट में 849 पॉइंट्स के साथ प्रथम स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं। इसी के साथ आपको बता दें की तीसरे स्थान पर भी भारत के खिलाड़ी हैं जिनका नाम सूर्यकुमार यादव हैं। टी 20 वर्ल्ड कप टीम रैंकिंग की बात करें तो इस रैंकिंग में पहले स्थान पर 138 पॉइंट के साथ पाकिस्तान और दूसरे स्थान 126 पॉइंट के साथ भारत और तीसरे स्थान पर इंगलेंड है वो भी 118 पॉइंट के साथ।

अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस 2022

हर साल अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस 28 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मानाने की शुरुआत 2002 में हुई थी। इस दिवस की शुरुआत एएसआईएफए द्वारा की गई थी। आज के इस युग में एनिमेशन की क्षेत्र दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और इसकी सबसे अधिक डिमांड मीडिया के सेक्टर में देखने को मिलती है। ये दिवस एनिमेशन के महत्व को समझाने के लिए और इसकी तरफ बढ़ती लोगों की लोकप्रियता को दर्शाता है।

अरुणाचल प्रदेश में डोनी पोलो हवाई अड्डा तैयार

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में डोनी पोलो हवाई अड्डा बन कर तैयार हो गया है। डोनी पोलो हवाई अड्डा को बानने में कुल लागत 645 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। जिसका उद्याटन किया जाना बाकी है। इस हवाई अड्डे का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन के लिए 30 अक्टूबर कि तिथि को चुना गया है।

27वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन हर साल किया जाता है। इस साल 2022 में ये 27वां वार्षिक सम्मेलन है जिसका आयोजन 6 से 18 नवंबर को किया जाएगा। इस सम्मेलन का आयोजन इस साल मिस्र के शर्म-अल-शेख में किया जाएगा। 2021 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन ग्लासगो, स्कॉटलैंड, यूनाइटेड किंगडम किया गया था। सीओपी 27 की इस साल की थीम लोगों और ग्रह के लिए वितरित करना है।

बीसीसीआई (BCCI)ने महिला खिलाड़ियों के लिए समान वेतन की घोषणा की

जेंडर इक्वालिटी को आग बढ़ाते हुए बीसीसीआई ने महिला खिलाड़ियों और पुरुष खिलाड़ियों को मैचे के लिए समान वेतन की बात की। दोनों खिलाड़ियों के लिए समान वेतन की की घोषणा बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा ट्विट करके की गई। अपने बयान में उन्हें हर मैच की फीस भी बताई-
टेस्ट मैच - 15 लाख
ओडीआई - 6 लाख
टी20आई - 3 लाख

Delhi Police हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 परीक्षा की तैयारी अंतिम समय में कैसे करेंDelhi Police हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 परीक्षा की तैयारी अंतिम समय में कैसे करें

IBPS PO Main Exam 2022: आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा की तैयारी विषयों के आधार पर कैसे करेंIBPS PO Main Exam 2022: आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा की तैयारी विषयों के आधार पर कैसे करें

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
There are many competitive exams like UPSE, SSC for which candidates apply and these exams are so tough that candidates prepare for them for years. Most of the questions in these exams are related to current affairs. Current affairs not only increase knowledge, but also increase confidence. To help you with current affairs, we have brought you Daily Current Affairs.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X