2 February 2023 Daily Current Affairs: जानिए 2 फरवरी के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

2 February 2023 Daily Current Affairs: सरकारी नौकरी के लिए हर साल प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाता है और उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश परक्षा का ये दोनों की बहुत महत्वपूर्ण है। दोनों के माध्यम से आप अपने करियर कि शुरुआत का सपना देखते हो। इस दोनों ही परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछें जाते हैं। इस विषय के माध्यम से आपक न केवल परीक्षाओं में अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं बल्कि इससे आपमें पढ़नें की क्षमता और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। ज्ञान एक ऐसी वस्तु है जो आपको आत्मविश्वास प्रदान करती है। प्रवेश परीक्षा हो या प्रतियोगिता परीक्षा दोनों में ही बीते 6 महीने से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह उससे पहले का करेंट अफेयर्स भी ध्यान रखें।

करेंट अफेयर्स का ज्ञान प्राप्त करने का सबसे बेहतर तरीका प्रतिदिन उसके पढ़ना और जो आपको सबसे महत्वपूर्ण लगें उसके छोटे-छोटे नोट बनाना ताकि परीक्षा से पहले आप इसका रिवीजन कर सकें। करेंट अफेयर्स विषयमें उम्मीदवारों की सहायता करने के लिए करियर इंडिया हिंदी लाया है डेली करेंट अफेयर्स की सीरीज जो उन्हें दिन भर होने वाली घटनाओं और गतिविधियों से अवगत करवाती है। आइए आपको आज के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में जानकारी दें।

2 February 2023 Daily Current Affairs: जानिए 2 फरवरी के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

2 फरवरी 2023 का करेंट अफेयर्स

गणतंत्र दिवस पर में बेस्ट झांकी का पुरस्कार किसे मिला

हाल ही में गणतंत्र दिवस समारोह के सारे कार्यक्रम समाप्त हुए हैं। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली सभी झांकियों में से किसी एक को सर्वश्रेष्ठ मार्तिंग ग्रुप की उपाधी प्रदान की जाती है। आपको बता दें कि किसी एक झांकि को 200 से अधिक मानदंडों के आधार पर चुना जाता है, जिसके आधार पर फैसला सुनाया जाता है। इन्हीं मानदंडों पर खरा उतरते हुए 2023 की गणतंत्र दिवस परेड में गुजरात ने पीपुल्स च्वाइस का अवार्ड जीता है। इस साल परेड में 23 झांकियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 17 राज्य की और 6 मंत्रालयों की झांकिया थी। गुजरात की झांकी की इस साल की थीम स्वच्छ हरित ऊर्जा कुशल गुजरात थी।

मनमोहन सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री उनके द्वारा आर्थिक और राजनीति में उनके द्वारा किए गए योगदानों के लिए लंदन में इंडिया यूके अचीवर्स ऑनर्स द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

रुमेटीइड जागरुकता दिवस

हर साल रुमेटीइड जागरुकता दिवस 2 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत 2013 में रुमेटीइड पेशेंट फाउंडेसन द्वारा की गई थी। रुमेटाइड को गठिया भी कहा जाता है। जो कि एक ऑटोइम्यून स्थिति है। जो पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक पाई जाती है। इस लिए इस दिवस के माध्यम से रुमेटीइड बीमारी के लिए लोगों में जागरूकता पैदा की जाती है।

अडानी ग्रूप ने एफपीओ को रद्द करने का लिया फैसाला

बुधवार को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में फॉलो-ऑन-पब्लिक ऑफर को बंद तकरने का फैसला लिया। फॉलो-ऑन-पब्लिक ऑफर यानी एफपीओ कुल 20,000 करोड़ का था जिसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मार्केट में हो रहे उतार चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। एफपीओ पर बात करते हुए अडानी ग्रुप ने अपने बयान में कहा कि - अभूतपूर्व स्थिति और बाजार में मौजूदा उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी का लक्ष्य एफपीओ आय वापस करके और पूर्ण लेनदेन को वापस लेकर अपने निवेश समुदाय के हितों की रक्षा करना है।

बजट 2023

1 फरवरी को बजट के दूसरे दिन निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कई क्षेत्रों में बजट को लेकर बात की जिसमें शिक्षा को 112,899 करोड़ का बजट प्रदान किया गया, वहीं साइंस और टेक को 16,361 करोड़ रुपये का बजट प्राप्त हुआ। साथ ही इनकम टेक्स पेयर के लिए अच्छी खबर भी आई जिसमें 7 लाख की आय तक के पर इनकम टेक्स पेय करने की आवश्यकता नहीं है, वहिं ईपीएफओ पर टीडीएस दर को 30 से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया। (किस क्षेत्र को कितना बजट प्राप्त हुआ आदि की पूरी जानकारी के लिए करियर इंडिया हिंदी का पेज चेक कर सकते हैं।)

1 February 2023 Daily Current Affairs: जानिए 1 फरवरी के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में1 February 2023 Daily Current Affairs: जानिए 1 फरवरी के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

IIT गुवाहाटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स का मौकाIIT गुवाहाटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स का मौका

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The best way to gain knowledge of current affairs is to read it daily and make short notes of what you find most important so that you can revise it before the exam. To help the aspirants with current affairs, Career India Hindi brings you the series of Daily Current Affairs to keep them updated about the happenings and activities of the day. Let us give you information about today's top current affairs.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X